पंजाब चुनाव 2022 रिजल्ट: पटियाला शहरी से 4 बार के विधायक कैप्टन अमरिंदर को किसने पटखनी दी?

04:01 PM Mar 10, 2022 | सोम शेखर
Advertisement

This browser does not support the video element.

पटियाला शहरी सीट (Patiala Urban) से चार बार के विधायक और पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Capt Amrinder Singh) को Punjab Elections 2022 में हार मिली है. वे 19,797 वोटों से हारे हैं. उन्हें आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार अजीतपाल सिंह कोहली (Ajitpal Singh Kohli) ने मात दी. पटियाला शहरी विधानसभा, पटियाला लोकसभा के तहत आती है. पंजाब की सभी सीटों पर 20 फरवरी को वोटिंग हुई थी. चुनाव आयोग पर दी गई जानकारी के मुताबिक़, पटियाला अर्बन सीट पर 63.58% वोटिंग हुई. देखें वीडियो.

Advertisement

Advertisement
Next