The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

पंजाब पुलिस घर तक पहुंच गई तो कुमार विश्वास ने भड़ककर कहा - "भगवंत मान को आगाह कर रहा"

आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता और कवि कुमार विश्वास के गाजियाबाद स्थित घर पर बुधवार, 20 अप्रैल को पंजाब पुलिस पहुंची. कुमार विश्वास ने खुद इसकी जानकारी दी. जानिए क्या है पूरा मामला.

post-main-image
कुमार विश्वास की फाइल फोटो और उनके ट्विट में पोस्ट की गई पुलिस की तस्वीर (बाएं से दाएं)

आम आदमी पार्टी (AAP) के पूर्व नेता और कवि कुमार विश्वास (Kumar Vishwas) के गाजियाबाद स्थित घर पर बुधवार, 20 अप्रैल को पंजाब पुलिस पहुंची. कुमार विश्वास ने खुद इसकी जानकारी दी. एक ट्वीट में उन्होंने अपने घर पहुंचे पंजाब पुलिस के कुछ जवानों की तस्वीरें पोस्ट करते हुए बताया,

"सुबह-सुबह पंजाब पुलिस मेरे द्वार पर पधारी है. एक समय, मेरे द्वारा ही पार्टी में शामिल कराए गए भगवंत मान को आगाह कर रहा हूं कि तुम, दिल्ली में बैठे जिस आदमी को, पंजाब के लोगों की दी हुई ताक़त से खेलने दे रहे हो, वो एक दिन तुम्हें व पंजाब को भी धोखा देगा. देश मेरी चेतावनी याद रखे."

सुबह-सुबह पंजाब पुलिस द्वार पर पधारी है।एक समय, मेरे द्वारा ही पार्टी में शामिल कराए गए @BhagwantMann को आगाह कर रहा हूँ कि तुम, दिल्ली में बैठे जिस आदमी को, पंजाब के लोगों की दी हुई ताक़त से खेलने दे रहे हो वो एक दिन तुम्हें व पंजाब को भी धोखा देगा।देश मेरी चेतावनी याद रखे🙏🇮🇳 pic.twitter.com/yDymGxL1gi

— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) April 20, 2022

क्या है मामला?

कुमार विश्वास की ओर से इस बात की जानकारी नहीं दी गई है कि पुलिस किस मामले पर उनके यहां पहुंची. उधर, अभी तक पंजाब पुलिस या पंजाब सरकार ने भी इस पूरे मामले की खुलकर जानकारी नहीं दी है. लेकिन, आजतक के सतेंदर चौहान के मुताबिक कुमार विश्ववास के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि ये मामला कुमार विश्वास के दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ खालिस्तान वाले बयानबाजी से जुड़ा है. सतेंदर चौहान के मुताबिक इसी मामले में पूछताछ के लिए पंजाब पुलिस की एक टीम कुमार विश्वास के यहां पहुंची थी. हालांकि, बुधवार सुबह कुछ देर रुकने के बाद पंजाब पुलिस के जवान वापस चले गए. इसके बाद यूपी पुलिस के अधिकारी कुमार विश्वास के घर पहुंचे और अपने कुछ जवान उनके घर के बाहर तैनात कर दिए.

पंजाब पुलिस ने क्या बताया है?

पंजाब के रूपनगर जिले के एसपी हरवीर सिंह अटवाल ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया,

"हमारे पास शिकायत आई थी कि AAP के कार्यकर्ताओं को रोका गया और खालिस्तान संबंधी नारे लगाए गए. यह मामला कुमार विश्वास का वीडियो (केजरीवाल का खालिस्तान के साथ संबंध में) वायरल होने के बाद शुरू हुआ."

हमारे पास शिकायत आई थी कि AAP के कार्यकर्ताओं को रोका गया और खालिस्तानी संबंधी नारे लगाए गए। यह मामला कुमार विश्वास की वीडियो(केजरीवाल का खालिस्तान के साथ संबंध में) वायरल होने के बाद शुरू हुआ: हरवीर सिंह अटवाल, SP, रूपनगर, पंजाब pic.twitter.com/u6y2hOKu6k

— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 20, 2022

हरवीर सिंह अटवाल ने ये भी बताया कि कुमार विश्वास को नोटिस जारी किया गया है. उनसे कहा गया है कि अगर उनके पास कोई सबूत है, तो दिखाएं. उसके बाद इस मामले में आगे कार्रवाई की जाएगी.
 

कुमार विश्वास ने केजरीवाल के लिए क्या कहा था?

पंजाब चुनाव के दौरान कुमार विश्वास के एक बयान पर काफी बवाल हुआ था. उन्होंने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर गंभीर आरोप लगाए थे. उन्होंने दावा किया था कि केजरीवाल के संबंध पाकिस्तान से हैं. कुमार विश्वास ने कहा था कि केजरीवाल खालिस्तान के समर्थक हैं. एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था,
 

“एक दिन उन्होंने (केजरीवाल ने) मुझसे कहा कि वह या तो (पंजाब के) मुख्यमंत्री बनेंगे…या एक स्वतंत्र राष्ट्र (खालिस्तान) के पहले प्रधानमंत्री बनेंगे”

कुमार विश्वास के इस बयान के बाद कांग्रेस, बीजेपी और अकाली दल ने केजरीवाल को निशाने पर ले लिया था. हालांकि, इसके जवाब में केजरीवाल ने खुद को स्वीट आतंकवादी बताया था और कहा था कि वह एक ऐसे आतंकी हैं, जो लोगों के लिए स्कूल और अस्पताल बनवा रहा है.
 

नरेश बालियान बोले- सबूत मांगने आई है

कुमार विश्वास के ट्वीट पर आम आदमी पार्टी के नेता नरेश बालियान ने ट्वीट करके कहा कि आपने चुनाव से पहले जो कहा था कि पंजाब पुलिस उसी का सबूत मांगने पहुंची है. उन्होंने लिखा,
 

'कांप काहे रहे हो? जो बोला था चुनाव से पहले आपने उसी का तो सबूत मांगने पहुंची है पंजाब पुलिस, दे दो, बात खत्म. ऐसे कैसे चलेगा? मैं पंजाब जीत की ख़ुशी में मिठाई खिलाने पहुंचा तो भी आप नहीं खाये. फ़िलहाल आप पंजाब पुलिस की चेतावनी याद रखो.'

 
 

काँप काहे रहे हो? जो बोला था चुनाव से पहले आपने उसी का तो सबूत माँगने पहुँची है पंजाब पुलिस, दे दो । बात ख़त्म। ऐसे कैसे चलेगा? मै पंजाब जीत की ख़ुशी में मिठाई खिलाने पहुँचा तो भी आप नही खाये। फ़िलहाल आप पंजाब पुलिस की चेतावनी याद रखो @DrKumarVishwas ! pic.twitter.com/CdbTre5cLU — MLA Naresh Balyan (@AAPNareshBalyan) April 20, 2022

कुमार विश्वास के यहां पंजाब पुलिस के आने पर लेखक और पत्रकार आनंद रंगनाथन ने सीएम केजरीवाल पर निशाना साधते हुए ट्वीट कर कहा कि वे कुमार विश्वास के साथ हैं. रंगनाथन ने लिखा,

पंजाब के पुलिस जवान कुमार विश्वास के दरवाजे पर दस्तक देने आए हैं, संभवतः अरविंद केजरीवाल के खिलाफ दिए गए बयानों के लिए ये किया जा रहा है. सत्ता भ्रष्ट करती है और पूर्ण सत्ता बिल्कुल भ्रष्ट करती है. और केजरीवाल के पास अब पूरी सत्ता है. मैं कुमार विश्वास के साथ हूं.

 

Unrelenting. Punjab police officers have come knocking on the door of @DrKumarVishwas presumably to whisk him away for his utterances against @ArvindKejriwal. Power corrupts and absolute power corrupts absolutely. And Kejriwal now has absolute power. I Stand With Kumar Vishwas. pic.twitter.com/wuRWrbzoQD — Anand Ranganathan (@ARanganathan72) April 20, 2022

 

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के खिलाफ बयानबाजी करने वालों पर पंजाब पुलिस का साइबर क्राइम सेल केस दर्ज कर रहा है. इससे पहले भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) के राष्ट्रीय सचिव तेजिंदर बग्गा और दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता नवीन कुमार जिंदल और बीजेपी नेता प्रीति गांधी पर भी केस दर्ज किए गए थे.

कुमार विश्वास ने पंजाब पुलिस को घर पर देख भगवंत मान को कौन सा किस्सा याद दिला सतर्क किया?