The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

राहुल गांधी ट्रक में कहां घूमने लगे, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है?

कभी बस में महिलाओं से बात, कभी हॉस्टल जाकर छात्रों से मुलाकात...अब ये वीडियो वायरल.

post-main-image
राहुल गांधी ने की ट्रक की यात्रा (TwitterINC)

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) भारत जोड़ो यात्रा के समय से ही लगातार एक्शन में नजर आ रहे हैं. कर्नाटक चुनाव के दौरान तो वो कभी बस में महिलाओं से तो कभी किसानों से बात करते नजर आए. तो दिल्ली में कभी हॉस्टल जाकर छात्रों से मिले. इसी बीच उनका एक और वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें वो ट्रक की सवारी करते हुए दिखाई दे रहे हैं. ये वीडियो सोमवार 22 मई का बताया जा रहा है. 

इंडिया टुडे से जुड़ीं कमलजीत संधू की रिपोर्ट के मुताबिक राहुल दिल्ली से शिमला की यात्रा पर निकले थे. जहां अंबाला से लेकर चंडीगढ़ तक उन्होंने ट्रक में यात्रा की. इस दौरान उन्होंने ट्रक ड्राइवर्स से उनकी समस्याओं को भी समझने की कोशिश की. कांग्रेस पार्टी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से इसे शेयर किया है. साथ ही पार्टी के कई बड़े नेताओं ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए राहुल गांधी का ये वीडियो शेयर किया है.

कांग्रेस नेताओं ने किया ट्वीट

कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने राहुल गांधी की कुछ फोटो ट्वीट की है. जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा,

‘करोडों देशवासियों के भरोसे और उम्मीदों की आवाज़ श्री राहुल गांधी ने, करीब 90 लाख ट्रक चालकों की समस्याओं को सुनने और उन्हें ये यकीन दिलाने के लिए, दिल्ली से चंडीगढ़ तक ट्रक में साथ बैठकर सफ़र पूरा किया कि- कोई है जो उनके लिए अंधेरी रात में भी रौशनी बनकर खड़ा है!’

वहीं कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने भी राहुल गांधी का यह वीडियो ट्वीट किया है. उन्होंने अपने ट्वीट के कैप्शन में लिखा,

‘यूनिवर्सिटी के छात्रों से, खिलाड़ियों से, सिविल सर्विस की तैयारी कर रहे युवाओं से, किसानों से, डिलीवरी पार्टनरों से, बस में आम नागरिकों से और अब आधी रात को ट्रक के ड्राइवर से आखिर क्यों मुलाकात कर रहे हैं राहुल गांधी? क्योंकि वो इस देश लोगों की बात सुनना चाहते हैं, उनकी चुनौतियों और परेशानियों को समझना चाहते हैं.’

बताते चलें कि राहुल गांधी ने पिछले साल पूरे देशभर में भारत जोड़ो यात्रा निकाली थी. 7 सितंबर को कन्याकुमारी से शुरू हुई यह यात्रा 12 राज्यों से होकर गुजरी थी और इस साल जनवरी में जम्मू कश्मीर में खत्म हुई थी. इस 136 दिन की यात्रा के दौरान राहुल ने लगभग 4000 किलोमीटर से ज्यादा दूरी तय की थी. जबकि कर्नाटक चुनाव के दौरान वो वहां कई बार आम लोगों से मिलते हुए नजर आए थे. 

वीडियो: चंद्रयान 3 लॉन्चिंग के लिए तैयार, इसका मिशन और खास बातें ISRO चीफ ने बता दिया