The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

राजस्थान कांग्रेस में बढ़ी दरार, सोशल मीडिया पर मचा HAHA-कार!

राजस्थान के 'बवाल' पर असली मजा यहां है!

post-main-image
राजस्थान में सियासी बवाल पर अब क्या कदम उठाएंगे सचिन?

राजस्थान में एक बार फिर से राजनीतिक भूचाल (Rajasthan Political Crisis) मचा हुआ है. अशोक गहलोत और सचिन पायलट (Sachin Pilot) की आपसी ‘लड़ाई’ में कांग्रेस को नुकसान होता नजर आ रहा है. राज्य के वर्तमान सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) के कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष पद का नामांकन भरने की खबर आने के बाद से ही राज्य में सीएम के नाम को लेकर कयास लग रहे थे. जैसे-जैसे नामांकन की तारीख पास आई तो राज्य के लिए नया सीएम खोजा जाने लगा. 

इस लिस्ट में सबसे ऊपर सचिन पायलट का नाम सामने आ रहा था लेकिन एक दिन पहले ही कुछ ऐसा हुआ जिसने कांग्रेस हाई-कमान को परेशान करके रख दिया है. गहलोत गुट के विधायक सचिन को सीएम बनाने के सख्त खिलाफ नजर आ रहे हैं. इस पूरे मामले पर लोग मौज ले रहे हैं. ट्विटर पर #RajasthanPoliticalCrisis, #AshokGehlot और #SachinPilot ट्रेंड कर रहा है. लोग कह रहे हैं कि आखिर कांग्रेस खुद को नहीं जोड़ पा रही है औ उनके शीर्ष नेता लोग भारत जोड़ो यात्रा कर रहे हैं. मामला काफी चल रहा है. लोग मौज ले रहे हैं. मीम चल रहे हैं. जोक्स बन रहे हैं. कांग्रेस की इस स्थिति पर सोशल मीडिया पर HAHA-कार मचा हुआ है. आप भी देखिए कुछ मजेदार मीम्स…

एक ने बहुत जगह है वाला मजेदार वीडियो शेयर किया…

कुछ लोगों ने कहा कि अब सचिन भी ज्योतिरादित्य सिंधिया की राह चले जाएंगे…

एक यूजर ने लिखा,

‘सुन रहे हो ना बिनोद, राजस्थान और छत्तीसगढ़ हारते ही कांग्रेस को भी चीतों की तरह विलुप्त प्रजाति का दर्जा मिल जाएगा’

मोनिका नाम की यूजर ने लिखा, 

'अध्यक्ष बनने से पहले खुद की सरकार तोड़ने वाले गहलोत बची खुची कांग्रेस को भी निपटा देंगे।'

 

क्या है पूरा मामला?

राजस्थान में गहलोत और सचिन पायलट के बीच की लड़ाई किसी से छिपी नहीं है. वर्तमान राजनीतिक हालातों की बात करें तो कुछ विधायक सचिन पायलट को बनाना चाह रहे हैं तो वहीं गहलोत गुट जिसमें कई बड़े नाम शामिल हैं, वे सीपी जोशी या फिर उन्हीं के गुट के किसी विधायक को सीएम बनाना चाह रहे हैं. गहलोत के बाद राजस्थान में सचिन का नाम सीएम पद की रेस में सबसे आगे था लेकिन रविवार रात में गहलोत गुट में 90 से अधिक विधायकों ने स्पीकर सीपी जोशी को अपना इस्तीफा दे दिया. इसके साथ सचिन के सीएम बनने में एक बार से अड़चनें पैदा हो गईं. अब इस पर सचिन पायलट गुट भी तल्ख हो गया है. इस पूरे मसले पर आपका क्या कहना है? कॉमेंट करके बताइए…

देखें वीडियो- कांग्रेस प्रेजिडेंट बनने के बाद इसे सीएम बनाएंगे अशोक गहलोत!