The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

JNU से जुड़ा हर वीडियो

JNU से झमाझम निकलते हुए वीडियो. सब इकट्ठे. एक जगह. जैसे आये उस ऑर्डर में.

post-main-image
जेएनयू जो है वो एक तालाब बन चुका है. हर किसी को इसमें दूर से एक सड़ांध सी आ रही है. लेकिन उस सड़ांध के पीछे जिस फैक्ट्री के केमिकल भरे पानी का हाथ है उसकी किसी को सुध नहीं है. खैर, इस पूरी बात के बढ़ने का एक बहुत बड़ा कारण है सोशल मीडिया. जहाँ से वीडियो ऐसे फैल रहा है जैसे टीवीएफ़ की कोई नयी सीरीज़ चालू हुई हो. हाथ के हाथ लोग शेयर बटन का चौड़े में इस्तेमाल कर रहे हैं. लाइक कर रहे हैं या अपनी बात कह रहे हैं. हर किसी का अपना स्टैंड है. सबकी अपनी सोच है और अपनी समझ है. अपने अपने हिसाब से सब जज बन बैठे हैं. सबके अपने देशभक्त हैं. सबके अपने देशद्रोही हैं. दो नाम प्रमुख हैं - कन्हैय्या और उमर खालिद. कन्हैय्या पुलिस की हिरासत में है और पुलिस को खालिद की तलाश है. कहने को खालिद न मालूम किस से आज़ादी की मांग कर रहे थे लेकिन फ़िलहाल वो खुद छुपे बैठे हैं. बहरहाल, हम बताते हैं आपको कि कैसे कितने वीडियो फेसबुक, यूट्यूब, व्हाट्सैप्प वगैरह से 'वायरल' बन बैठे और इस देशद्रोह बनाम देशभक्ति की लड़ाई में हथियार बन गए. इन सभी को इनके सामने आने की तारिख के हिसाब से बताया जा रहा है: 1. 10 फरवरी https://www.youtube.com/watch?v=BW6_mT7in1Q कहते हैं कि ये वो वीडियो है जिसने सारा लप्पम-झप्पम चालू किया. अगर इसको पलीते में आग लगाना कहें तो बिलकुल ठीक होगा. काफी अंधेरा था इसलिए किसी का चेहरा तो नहीं दिखा लेकिन सुनाई ज़रूर दिया. जो सुनाई दिया वो ये था कि कुछ लोग 'गो इंडिया. गो बैक' के नारे लगा रहे थे. अब ये इंडिया में ही खड़े होकर इंडिया को ही कहाँ जाने की बात कह रहे थे, ये कहना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है.
2. 10 फरवरी https://youtu.be/N971zEq_16I?t=11m17s कन्हैय्या पहुंच गए टीवी के द्वार. बहसबाजी करने लगे. लोग कहने लगे कि ये आतंकवादियों की पैरवी कर रहे हैं. वो कह रहे थे कि उनका संविधान में पूरा विश्वास है. बहुत बहस चली. भारी भरकम गरमा-गरमी हो गयी. उनका वीडियो उन्हीं को दिखाया गया. आप भी देखें.
3. 11 फ़रवरी https://www.youtube.com/watch?v=KMi0D__l7IE&feature=youtu.be इस वीडियो में कन्हैय्या कुमार जो कि JNUSU के प्रेसिडेंट हैं, को ये कहते हुए सुना जा सकता है कि वो देश के संविधान में पूरा विश्वास रखते हैं. वो कह रहे हैं कि उन्हें देश, देश के संविधान और भीमराव आंबेडकर की कही बातों में पूरा विश्वास है. जो इसके बाद वो कहते हैं, शायद वही उनकी गिरफ़्तारी का एक बड़ा कारण है. कन्हैय्या ने पूरी तरह से RSS के विरोध में कई बातें कहीं. उसने कहा कि उसे देशभक्ति का सर्टिफिकेट संघ से नहीं चाहिए. ABVP के दोहरेपन पर भी सवाल उठाये. सरकार का फेलोशिप बंद करना और फिर ABVP का ये कहना कि वो फेलोशिप के लिए काम कर रहे हैं, इस बात का मुद्दा भी कन्हैय्या ने उठाया.
4. 12 फरवरी https://www.youtube.com/watch?v=qbNGUuXbMLs देश की HRD मिनिस्टर स्मृति ईरानी बड़े ही नपे-तुले शब्दों में और ज़्यादा से ज़्यादा स्वीट होते हुए देश का अपमान करने वालों को भला-बुरा कह रही हैं.
5. 12 फरवरी https://www.youtube.com/watch?v=9Jd_e_LDO9A होम मिनिस्टर का बयान. देश पर भला-बुरा कहने वालों को बख्शा न जाये, ऐसा कहते हुए वो सुने जा सकते हैं.
6. 12 फरवरी https://youtu.be/WRjXaIZJvGA?t=22s ये वीडियो कन्हैय्या की गिरफ्तारी के वक़्त का है. पुलिस उसे उठा के ले जा रही है और वो कैसे भी भीड़-भड़क्के के बीच अपनी बात कहने की कोशिश करता है.
7. 12 फरवरी  https://youtu.be/JIIhPFV1K28?t=3m31s अरनब गोस्वामी ओमर खालिद पर फायर हो जाते हैं. ये JNU काण्ड पर सबसे ज्यादा शेयर होने वाला वीडियो है. कहने वाले वैसे ये भी कहते हैं कि अरनब गोस्वामी इंडिया के EMINEM बन चुके हैं.
8. 12 फ़रवरी [facebook_embedded_post href="https://www.facebook.com/Akhil1490/videos/1018534058208204/"] इस वीडियो के बारे में  कहा जा रहा है कि लगभग 2500 स्टूडेंट्स और टीचर्स साथ इकठ्ठा हुए थे. यहाँ लोग प्रो-इंडिया बातें कर रहे थे और कई लोगों ने भारत विरोधी बातें करने वालों का भी विरोध किया.
9. 13 फरवरी https://www.youtube.com/watch?v=-Yxi18FAt-g सीपीआई के लीडर सीताराम येचुरी कहते हैं कि ये इमरजेंसी जैसी सिचुएशन है. उन्हें जेएनयू पर आतंकवादियों की फैक्ट्री का ठप्पा लगा देने से भी काफी दिक्कत है.
10. 13 फरवरी https://www.youtube.com/watch?v=iT8vL2x4iGY JNU के ही स्टूडेंट का बनाया एक वीडियो जो बहुत हचक के शेयर हुआ. इसमें ABVP के कई मेम्बर्स को भारत विरोधी नारे लगाते हुए दिखाया है. कईयों के चेहरे भी दिखाए गए हैं और उनकी पुराणी तसवीरें भी शामिल की गयी हैं. वैसे ये भी एक प्रोपेगेंडा ही मालूम देता है.
11. 13 फरवरी https://www.youtube.com/watch?v=A0fA_ssmABM राहुल गाँधी पहुंचे JNU. दोपहर के वक़्त उनका वेलकम काले झंडों से हुआ था. रात में वो कैसे भी अन्दर आये और एक लम्बा सा भाषण दिया. खैर, समझने में ये दिक्कत है कि जब अफज़ल को फांसी खुद UPA के रूल में ही दी गयी थी तो अब वो किस मुंह से JNU के स्टूडेंट्स का सपोर्ट करते हुए सरकार के खिलाफ़ बोल रहे हैं?
12. 13 फरवरी की रात [facebook_embedded_post href="https://www.facebook.com/arun.worldpeace/videos/10153360578585814/"] इस वीडियो में ABVP के लोगों को जेएनयू के स्टूडेंट्स के साथ मारपीट करते हुए देखा जा सकता है.
13. 14 फरवरी [facebook_embedded_post href="https://www.facebook.com/deshratna23/videos/1024775070917123/"] ये वही वीडियो है जो सबसे ज़्यादा चर्चा में है और सबसे ज़्यादा भड़काऊ भी है. न केवल यहाँ 'नारा-ए-तकबीर' की आवाजें गूंजी बल्कि भारत के टुकड़े हो जाने की दुआ भी मांगी गयी. 'अफज़ल तेरे खून से इंतज़ार आएगा', ये नारा भी यहीं से चालू हुआ.
14. 14 फरवरी https://www.youtube.com/watch?v=-YQeoa4OpoI&feature=youtu.be ये वीडियो JNU Crackdown के नाम से काफी चला था. इसमें शेहला जो JNUSU की वाइस प्रेसिडेंट हैं. वो बीजीपी की सरकार के खिलाफ़ ज़हर जैसा कुछ उगल रही हैं. सुनाई देता है कि वो शहीद हो जाने को भी तैयार हैं. मेरा मानना ये है कि वीडियो की शुरुआत में AISA को कमजोर दिल वालों को ये न वीडियो न देखने की एक वार्निंग ज़रूर दिखा देनी चाहिए थी.
15. 16 फरवरी https://www.youtube.com/watch?v=FokCYIlcQRM JNU की एक जर्मन स्टूडेंट. नाम है सिल्वी. गिटार बजाते हुए गा रही हैं. खुद लिखा है और कम्पोज़ किया है. गाना कहता है: If they shackle us down, we raise our voice Cause democracy is an everyday choice. If they beat us up and they push us around We stand only more firmly on our ground. 'cause freedom is about right to speech – Not the ideology that they preach. And the stones they throw at us We use to build new. Cause we are JNU! We are JNU!