The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

दशहरा से शुरू होगी जियो की 5G सर्विस, इन यूजर्स को होगा फायदा, ऑफर मिलेगा

रिलायंस की Jio 5G सर्विस को True 5G के नाम से जाना जाएगा.

post-main-image
रिलायंस जियो. (फाइल फोटो)

रिलायंस जियो (Reliance Jio) 5 अक्टूबर से दशहरा के मौके पर देश के चार शहरों- मुंबई, दिल्ली, कोलकाता और वाराणसी में अपनी 5जी सेवाओं का बीटा ट्रायल शुरु करेगा. कंपनी जियो ट्रू 5जी वेलकम ऑफर (Jio True 5G Welcome Offer) के तहत उपभोक्ताओं को इनवाइट भेजेगा, जिससे सब्सक्राइबर्स को अनलिमिटेड 5जी डेटा मिलेगा और इसकी स्पीड एक जीबी प्रति सेकंड तक होगी. 

जियो ने एक बयान जारी कर कहा, 

'इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2022 में True-5G services के सफलापूर्वक प्रमाण देने के बाद जियो दशहरा के मौके पर इसके बीटा ट्रायल की घोषणा कर रहा है. इसका लाभ 4 शहरों- मुंबई, दिल्ली, कोलकाता और वाराणसी के जियो यूजर्स को मिलेगा.'

कंपनी ने कहा कि जियो का ये मानना है कि उपभोक्ताओं के अनुभवों के आधार वे उन्हें अच्छी सर्विस दे पाएंगे.

रिलायंस जियो इन्फोकॉम लिमिटेड के चेयरमैन आकाश अंबानी ने कहा, 

'हमारे प्रधानमंत्री ने डिजिटल इंडिया की क्षमताओं का भरपूर उपयोग करने के लिए पूरे देश में 5जी लाने की घोषणा की है. इसी के तहत जियो ने महत्वाकांक्षी प्लान बनाया, जिससे देश में हर जगह तेजी से 5जी पहुंचेगा.'

उन्होंने आगे कहा, 

'भारत डिजिटल क्रांति ला रहा है. जियो 5जी को True 5G के नाम से जाना जाएगा और हमारा मानना है कि भारत को असली 5जी मिलना चाहिए. जियो 5जी दुनिया का सबसे विकसित 5जी नेटवर्क होगा, जो कि भारतीयों द्वारा भारतीयों के लिए बनाया गया है.'

‘अगले साल हर जगह होगा 5G’

जियो ने कहा है कि देश में उसके 42.5 करोड़ यूजर्स हैं, जिनके सहयोग से वे 5जी तकनीक लागू करके भारत को एक डिजिटल सोसाइटी में बदल देंगे. कंपनी ने कहा कि आने वाले दिनों में जल्द अन्य शहरों में भी बीटा ट्रायल शुरु किया जाएगा.

इससे पहले रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा था कि अगले साल दिसंबर महीने तक जियो 5जी देश के कोने-कोने पहुंच जाएगा. अंबानी ने यह भी कहा था कि इस तकनीक के चलते भारत दुनिया में हाई लेवल के डिजिटल सेवाओं का निर्यात करने लगेगा.

अंबानी ने कहा कि 5जी एक कनेक्टिविटी टेक्नोलॉजी से आगे की बात है. इसके चलते अन्य तकनीकों जैसे कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, रोबोटिक्स, ब्लॉकचेन और मेटावर्स इत्यादि के रास्ते खुलेंगे.

वीडियो: गुजरात में गरबा बंद न करने पर शुरु हुई पत्थरबाजी, आधा दर्जन लोग घायल