सत्यपाल मलिक के करीबी के घर पहुंची CBI, क्या खुलासा हो गया?

03:23 PM May 17, 2023 | अभय शर्मा
Advertisement

This browser does not support the video element.

CBI ने जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के करीबियों के घर छापा मारा है (CBI conducts raids at ex-Governor Satyapal Malik's aide's residence). इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक सीबीआई कुल 8 जगहों पर छापेमारी कर रही है. जिन लोगों के घर छापा मारा गया है, उनमें मलिक के एक मीडिया सलाहकार भी शामिल हैं. ये तब मीडिया सलाहकार थे, जब सत्यपाल मलिक जम्मू-कश्मीर के गवर्नर थे. एक जांच अधिकारी ने रेड की जानकारी देते हुए बताया कि ये मामला कथित बीमा घोटाले से जुड़ा है. और जिन आठ जगहों पर छापामारा गया है, वो जम्मू-कश्मीर, दिल्ली और राजस्थान में स्थित हैं. देखें वीडियो. 

Advertisement

Advertisement
Next