The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

दिल्ली पुलिस के जवान पर पिस्टल तानने वाला शाहरुख UP से गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस कई दिनों से शाहरुख को ढूंढ रही थी.

post-main-image
हिंसा के दौरान शाहरुख ने पुलिस के जवान पर पिस्तौल तान दी थी | गिरफ्तार शाहरुख. (फोटो: पीटीआई | इंडिया टुडे)
दिल्ली हिंसा के दौरान दिल्ली पुलिस के दीपक दहिया पर पिस्टल तानने वाले शाहरुख को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है. इंडिया टुडे की रिपोर्ट मुताबिक़, शाहरुख को उत्तर प्रदेश के शामली से गिरफ्तार किया गया है. न्यूज़ एजेंसी ANI का ट्वीट देखिए. शाहरुख ने दंगे के दौरान दिल्ली पुलिस के दीपक दहिया पर पिस्टल तानी थी. दिल्ली पुलिस कई दिनों से शाहरुख की तलाश कर रही थी. दीपक दहिया ने 'इंडिया टुडे' से बातचीत में कहा था कि शाहरुख सामने से फायरिंग करते हुए आ रहा था. लोग उसकी फायरिंग की जद में न आ जाएं, इसके लिए उन्होंने उसे बीच में ही रोक लिया था. उसने 8 राउंड फायरिंग भी की थी. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. 25 फरवरी को न्यूज़ एजेंसी ANI ने बताया था कि शाहरुख को गिरफ्तार कर लिया गया लेकिन 28 फरवरी को फिर ANI ने बताया कि उसकी गिरफ्तारी नहीं हुई है. अब शाहरुख को उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया गया है. उत्तर प्रदेश पुलिस और दिल्ली पुलिस ने मिलकर शाहरुख को गिरफ्तार किया है. उससे पूछताछ की जा रही है. कौन है शाहरुख? शाहरुख का परिवार 1985 से अरविंद नगर में रह रहा है. उसके पिता को पुलिस ड्रग बेचने के आरोप में कई बार गिरफ्तार कर चुकी है. वो इस वक्त जमानत पर जेल से बाहर था. शाहरुख के पिता 35 साल के अपराधी इरफान उर्फ छेनू पहलवान, जो इस वक्त जेल में है, उसके रिश्तेदार भी हैं. इसके अलावा शाहरुख के एक दोस्त ने जानकारी दी कि उसे बॉडी बिल्डिंग का शौक है और वो यमुना विहार में जिम भी जाता था.
वीडियो- दिल्ली हिंसा: शाहरुख की गिरफ्तारी पर दिल्ली पुलिस इतनी बड़ी बात क्यों छुपा रही थी?