The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

कांग्रेस अध्यक्ष के लिए गहलोत को चुनौती दे सकते हैं थरूर, सोनिया गांधी से मिले

शशि थरूर ने सोनिया गांधी से की मुलाकात. अशोक गहलोत सितंबर के आखिर में कर सकते हैं नामांकन.

post-main-image
शशि थरूर और अशोक गहलोत. (फाइल फोटो)

कांग्रेस पार्टी (Congress Party) के आगामी अध्यक्ष पद चुनाव में सांसद शशि थरूर (Shashi Tharoor) भी अपनी किस्मत आजमाएंगे. उन्हें चुनाव लड़ने के लिए सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) से सहमति मिल गई है. सूत्रों के हवाले से ये जानकारी सामने आई है. इंडिया टुडे के कंसल्टिंग एडिटर राजदीप सरदेसाई और डेपुटी एडिटर सुप्रिया भारद्वाज की रिपोर्ट के मुताबिक, सूत्रों ने बताया कि थरूर ने सोनिया गांधी से मुलाकात की थी, जिसमें उन्होंने कहा कि अगर थरूर चाहते हैं, तो वे चुनाव लड़ सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक गांधी ने कहा, 

‘वरिष्ठ कांग्रेस नेता और सांसद शशि थरूर को कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने की मंजूरी मिल गई है. उन्होंने पार्टी के आंतरिक लोकतंत्र का हवाला देते हुए आज (19 सितंबर) गांधी से मुलाकात की थी.’

रिपोर्ट के अनुसार सूत्रों ने आगे बताया, 

'कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने जवाब दिया कि वो (शशि थरूर) चुनाव (पार्टी अध्यक्ष पद के लिए) लड़ सकते हैं, अगर वह चाहते हैं, कोई भी चुनाव लड़ सकता है.'

खास बात ये है कि शशि थरूर पार्टी के उस जी-23 समूह का हिस्सा हैं, जिन्होंने सोनिया गांधी को पत्र लिखकर पार्टी में आधारभूत परिवर्तन लाने और लोकतांत्रिक तरीके से चुनाव कराने की मांग की थी. इसी ग्रुप का एक प्रमुख हिस्सा रहे गुलाम नबी आजाद ने कुछ दिन पहले ही पार्टी की घोर आलोचना करते हुए कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था.

इधर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने थरूर की उम्मीदवारी को लेकर न्यूज एजेंसी ANI से कहा जो कोई भी चुनाव लड़ना चाहता है, उसका स्वागत है. उन्होंने कहा, 

'कांग्रेस अध्यक्ष का एक स्थापित पद है. इसपर चुनाव लोकतांत्रिक तरीके से होता है. इसके लिए किसी की मंजूरी की आवश्यकता नहीं है.'

गहलोत भी होंगे मैदान में

थरूर के साथ-साथ राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी अध्यक्ष पद के लिए अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं. सूत्रों ने इंडिया टुडे को बताया कि गहलोत 26 से 28 सितंबर के बीच अपना नामांकन दायर कर सकते हैं.

इस समय कांग्रेस की महत्वाकांक्षी 'भारत जोड़ो यात्रा' की अगुवाई कर रहे राहुल गांधी ने पहले ही कह दिया है कि वो अध्यक्ष पद के लिए चुनाव नहीं लड़ेंगे. हालांकि, न्यूज एजेंसी ANI की रिपोर्ट के मुताबिक,  सूत्रों ने कहा है कि अशोक गहलोत एक बार फिर राहुल गांधी से बता करेंगे कि वो चुनाव लड़ें.

आगामी 17 अक्टूबर को कांग्रेस में अगले अध्यक्ष के लिए चुनाव होगा. इसके परिणामों की घोषणा 19 अक्टूबर को होगी. अंदरूनी कलह का सामना कर रही कांग्रेस के कई बड़े नेताओं ने पिछले एक साल में पार्टी छोड़ दी, जिसमें कपिल सिब्बल, अमरिंदर सिंह, आरपीएन सिंह, सुनील जाखड़, जितिन प्रसाद, ज्योतिरादित्या सिंधिया, अश्विनी कुमार और गुलाम नबी आजाद शामिल हैं.

वीडियो: भगवंत मान पर शराब पीकर प्लेन में चढ़ने का आरोप, 'आप' क्या बोली?