RBI ने जब से 2000 के नोटों को सर्कुलेशन से बाहर करने का फैसला लिया है, तभी से लोग अपने 2000 के नोटों को ‘एडजस्ट’ करने में लगे हुए हैं. पेट्रोल भरवा रहे हैं, एडवांस में बिजली का बिल भर रहे हैं. ये सब नया तो है नहीं. हमने ये सब नोटबंदी में भी देखा था. इस बार नया क्या है वो बताते हैं. पिछली बार दुकानदार चलन से बाहर हुए नोट लेने में आनाकानी कर रहे थे. लेकिन इस बार 2000 के नोट लेने के लिए अलग-अलग ऑफर निकाल रहे हैं. जैसे दिल्ली की एक मीट शॉप के मालिक ने ऑफर निकाला है - 2000 का नोट दो और 2100 का सामान लेकर जाओ.
इस ऑफर को ट्विटर पर शेयर किया है सुमित अग्रवाल नाम के यूजर ने. फ़ोटो दिल्ली की सरदार प्योर मीट शॉप की है. सुमित ने फ़ोटो शेयर करते हुए लिखा,
'अगर आपको लगता है कि RBI स्मार्ट है, तो फिर से दोबारा सोच लीजिए क्योंकि दिल्ली वाले ज़्यादा स्मार्ट हैं. अपनी बिक्री बढ़ाने का यह कितना अभिनव तरीका है!'
आपदा में अवसर ऑफर
एक फ़ोटो ‘आपदा में अवसर’ कैप्शन के साथ सोशल मीडिया पर वायरल है. ये एक दुकान के प्रचार का पोस्टर है. दुकान का नाम - श्री बालाजी क्रियेशन, चूरू. ये चुरू की शेखावत कॉलोनी में एक छोटी सी दुकान है. जहां साड़ियां, लहंगे और अन्य फैब्रिक मिलते हैं. सिलाई का काम भी होता है. इन्होंने अपने पोस्टर पर लिखा है -
'सभी महिलाओं से अनुरोध है कि अपने 2000 के नोट की सूचना पति को ना दें, हमारी दुकान पर आकर साड़ी एवं सूट खरीदें. आपकी खरीदारी गोपनीय रहेगी. जल्दी करें - ऑफर 25 सितम्बर 2023 तक.'
रोचक प्रचार था और सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हुआ. दी लल्लटॉप ने श्री बालाजी क्रियेशन, चुरू वालों से संपर्क किया. हमारी बात हुई दुकान की संचालिका पूजा स्वामी से. उन्होंने बताया,
‘दो हजार के नोट बंद होने की खबर के बाद, नोटबंदी के अनुभव को लेकर हमनें दुकान के प्रमोशन के लिए ये पोस्टर बनवाया था. नोटबंदी के समय भी महिलाओं के पास जो नोट बचे थे, वो उनकी शॉपिंग कर रही थीं, इसीलिये हमनें पोस्टर व्हाट्सऐप स्टेटस पर लगाया था. वहीं से किसी ने वायरल कर दिया. अब बढ़िया रिस्पॉन्स आ रहा है. दर्जनों कॉल आए हैं. होलसेल से लेकर रीटेल वाले, सब हमें कॉल कर रहे हैं. पोस्टर वायरल होने और प्रचार से हम खुश हैं. हमारे एक वायरल पोस्टर ने चुरू की एक छोटी सी दुकान को देश भर में फेमस करा दिया.’
चुरू वाले पोस्टर के वायरल होते ही हमने देखा कि बहुत से लोग अपनी दुकान का इसी तरीके से प्रचार कर रहे हैं. ग्वालियर की एक दुकान ने भी साड़ियों को बेचने के लिए ऐसे ही प्रचार किया.
किसी ने जूलरी की दुकान का प्रचार करता पोस्ट डाल दिया.
कोई ‘आपदा में अवसर ऑफर’ कह कर, इलेक्ट्रॉनिक और फर्नीचर का सामान खरीदने को कह रहा है.
खरीद की गोपनीयता वायरल हुई, तो डिश की गोपनीयता का ऑफर भी आ गया. जस्ट किडिंग वाली भाषा में.
2000 के नोट पर जितने मज़ेदार ऑफर हमें नज़र आए, हमने आपको बता दिए. आपके शहर में भी अगर कोई ऐसा ही ऑफर चल रहा है, तो हमें कॉमेंट्स में बतांए.