सिद्धू मूसेवाला मर्डर में इस्तेमाल हुई AN 94 राइफल की पूरी कहानी

06:13 PM May 31, 2022 | अभय शर्मा
Advertisement

This browser does not support the video element.

सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) मशहूर पंजाबी सिंगर. रविवार को पंजाब (Punjab) के मनसा (Mansa) में गोली मारकर उनकी हत्या कर दी गई. पुलिस का कहना है कि उनकी गाड़ी पर 30 से 35 राउंड फायर किए गए. हैरानी की बात ये है कुछ ही मिनटों में इतनी ज्यादा गोलियां कैसे दागी गईं. मौके से मिले गोलियों के खोखे की पड़ताल की तो जो पता चला उससे जांच एजेंसियों के हाथ-पैर फूल गए.  एएन-94 (AN-94) खतरनाक ऑटोमेटिक रूसी असाल्ट राइफल (Russian Assault Rifle). इसी से चली हुई गोलियों के खोखे सिद्धू मूसेवाला की गाड़ी के पास से मिले. एजेंसियां पता लगाने में जुटी हैं कि रूसी राइफल पंजाब के अंदर कैसे आई? देखें वीडियो.

Advertisement

Advertisement
Next