सुधा मूर्ति कपिल शर्मा के शो में सुनाए एक किस्से के कारण ट्रोल हो रही हैं. उन्होंने कहा कि UK में इमिग्रेशन अधिकारी को 10 Downing Street अपना पता बताया तो वो भौंचक्का रह गया. इसके बाद लोग प्रोसेस और टाइमिंग पर सवाल उठाते हुए उन्हें 'सादगी' का शो ऑफ करने वाला कह रहे हैं.
Advertisement