The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

राहुल ने बांधे सोनिया गांधी के जूते के फीते, लोग पूछने लगे- प्यार है या PR ?

राहुल-सोनिया के फोटो पर मिले कई रिएक्शन!

post-main-image
मां सोनिया गांधी के साथ राहुल की तस्वीरें वायरल

कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) चल रही है. 6 सितंबर को शुरू हुई इस यात्रा को एक महीना पूरा हो चुका है. फिलहाल यात्रा कर्नाटक में चल रही है. इस यात्रा में कांग्रेस के कई बड़े नेता शामिल हो रहे हैं. इसी कड़ी में गुरुवार को कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) भी इस यात्रा का हिस्सा बनीं. इस यात्रा से राहुल (Rahul Gandhi) और सोनिया की कई तस्वीरें और वीडियोज सामने आए. 

एक जगह राहुल अपनी मां सोनिया गांधी के जूतों के फीते बांध रहे हैं तो एक जगह उन्हें कार में बैठने के लिए कह रहे हैं. मां-बेटे की इस जोड़ी पर लोगों को खासा प्यार आ रहा है. वहीं कुछ लोग इसे नौटंकी करार दे रहे हैं. सोनिया गांधी कांग्रेस की इस भारत जोड़ो यात्रा में ऐसे वक्त पर शामिल हुई हैं जब पार्टी के अध्यक्ष पद को लेकर घमासान मचा हुआ है. कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव 17 अक्टूबर को होना है. राहुल और सोनिया की तस्वीर पर लोगों ने अलग-अलग रिएक्शन दिए हैं. आप भी देखिए….

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 

‘वो सांस भी लेती है तो उनमें भी दुआएं होती हैं, मांओं का तोड़ नहीं होता, माएं तो माएं होती हैं !’

कुछ लोगों ने राहुल और सोनिया गांधी के वीडियो में केजीएफ का तन्ना नी ना रे, ता ना नी ना रे… वाला म्यूजिक जोड़कर लिखा कि इस दुनिया में सबसे बड़ा योद्धा तो मां होती है.'

एक यूजर ने लिखा, 

‘कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी जी आज भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुईं. पूरा देश एक सूत्र में जुड़ेगा, मजबूती से आगे बढ़ेगा.’

वहीं कुछ लोगों ने इस पर सवाल खड़े किए. लोगों ने कहा कि अब कांग्रेस पार्टी इमोशनल पीआर करने में लगी है. प्यार और पीआर में फर्क होता है. एक ने लिखा,

‘भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने के लिए सोनिया गांधी स्वस्थ हैं? ED के पास जाने में बीमार हो जाती हैं. अजीब  रोग है?’

एक ने लिखा, 'मुस्कान हमेशा रहती है सिर्फ बाटला हाउस एनकाउंटर की तस्वीरें देखकर सोनिया गांधी रोना आता है,. राम मंदिर के फैसले पे रोना आता है. 370 हटाए जाने पर रोना आता है.'

वैसे आपका इस पूरे मामले पर क्या मानना है? हमें कॉमेंट करके बताइए और ऐसी ही वायरल खबरों के लिए पढ़ते रहिए द लल्लनटॉप.

देखें वीडियो- बारिश में भीगते राहुल गांधी के वीडियो का सच पता चल गया!