सपा MLA ने थाने के सामने BJP प्रत्याशी के पति की पिटाई की

04:42 PM May 10, 2023 | निहारिका यादव
Advertisement

This browser does not support the video element.

सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल है. काली गाड़ी से उतरकर एक शख्स गाली सुनते ही गाली में ही जवाब देता है. इसी बीच पीछे से शख्स आकर अपने साथियों के साथ उसे खूब पीटता है. हैरानी की बात तो ये है कि पूरा कांड थाना परिसर में हो रहा था. बाकी पीटने वाला और पिटने वाला कौन है, ये भी जान लीजिए. इस वीडियो में जो पिटते हुए दिख रहे हैं वो हैं नगरपालिका गौरीगंज से बीजेपी की प्रत्याशी रश्मि सिंह के पति दीपक सिंह. बाकी जो पीट रहे हैं उनका नाम है राकेश प्रताप सिंह. गौरीगंज से समाजवादी पार्टी के विधायक हैं. हंगामे, मारपीट का यह पूरा मामला कोतवाली गौरीगंज का है. बवाल के बाद अपने-अपने हिस्से के आरोप हैं. नगर पालिका गौरीगंज से बीजेपी के प्रत्याशी रश्मि सिंह के पति दीपक सिंह ने विधायक पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
 

Advertisement

Advertisement
Next