The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

SBI ने बढ़ा दीं FD पर ब्याज दरें, अब इतना फायदा मिलेगा

बढ़ी हुईं दरें 15 अक्टूबर से लागू होंगी.

post-main-image
SBI. (फाइल फोटो: रॉयटर्स)

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अपने फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) के ब्याज दर 20 बेसिक प्वाइंट तक की बढ़ोतरी की है. नई दरें 2 करोड़ रुपये से कम की फिक्स्ड डिपॉजिट पर लागू होंगी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक FD की बढ़ी हुई नई दरें 15 अक्टूबर 2022 से लागू होंगी. SBI के आंकड़ों के मुताबिक, 7 दिन से लेकर 45 दिनों के बीच मैच्योर होने वाली जमा राशि पर ब्याज दर को 2.90 फीसदी से बढ़ा कर 3 फीसदी कर दिया गया है. वहीं 46 दिन से लेकर 179 दिनों के बीच मैच्योर होने वाली फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दर को बढ़ाकर 4 फीसदी कर दिया गया है. जबकि पहले यह 3.90 फीसदी थी.

इस तरह नए बदलावों के बाद 180 दिनों से 210 दिनों के बीच के रिटेल घरेलू टर्म डिपॉजिट पर ब्याज दर 4.55 प्रतिशत से बढ़कर 4.65 प्रतिशत कर दी गई है. वहीं 211 दिनों से लेकर एक साल से पहले के बीच मैच्योर होने वाली FD पर ब्याज दर को बढ़ा कर 4.70 फीसदी कर दिया गया है. पहले यह दर 4.60 फीसदी थी.

इसी तरह एक साल से अधिक से लेकर 2 साल से कम की FD की ब्याज दर को 5.60 फीसदी कर दिया गया है. पहले यह 5.45 फीसदी थी. वहीं 2 साल से लेकर 3 साल से कम की FD की ब्याज दर को 5.50 फीसदी से बढ़ाकर 5.65 फीसदी कर दिया गया है.

(सोर्स: एसबीआई वेबसाइट)

इसके अलावा 3 साल से लेकर 5 साल से कम की FD पर अब 5.80 फीसदी ब्याज दर मिलेगी. पहले ये 5.60 फीसदी थी. वहीं 5 साल से लेकर 10 साल तक की FD की ब्याज दर को 5.65 फीसदी से बढ़ाकर 5.85 फीसदी कर दिया गया है.

इसी दर से वरिष्ठ नागिरकों की FD के भी ब्याज दर बढ़ाई गई है, जो कि अलग-अलग कैटेगरी में 3.50 फीसदी से लेकर 6.65 फीसदी तक है. पहले ये न्यूनतम 3.40 फीसदी और अधिकतम 6.45 फीसदी थी.

इसके अलावा SBI ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक विशेष "SBI वीकेयर" जमा योजना की शुरुआत की है, जिसमें वरिष्ठ नागरिकों को उनके ‘केवल 5 वर्ष और उससे अधिक’ अवधि के रिटेल मीयादी जमा (टर्म डिपॉजिट) पर 30 बीपीएस अतिरिक्त प्रीमियम का भुगतान किया जाएगा. 'SBI वीकेयर" जमा योजना सीमित अवधि 31 मार्च 2023 तक उपलब्ध होगी.

वीडियो: इन स्मार्टफोन में मिलेगी 5G की सुविधा