The Lallantop
Logo
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

UP-TET की परीक्षा टालने की मांग करने वाले क्या वजह बता रहे हैं?

अभ्यर्थियों की ओर से इसे लेकर कैम्पेन भी चलाया जा रहा है.

उत्तर प्रदेश में शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी UP TET 2021 एक बार फिर से सुर्खियों में है. दो महीने पहले 28 नवंबर 2021 को ये परीक्षा आयोजित होनी थी. 28 नवंबर को परीक्षा के दौरान ही इसे स्थगित कर दिया गया था. योगी सरकार ने इसे एक महीने के भीतर दोबारा कराने की बात कही थी. हालांकि बाद में परीक्षा की तारीख 23 जनवरी 2022 तय हुई थी. अब जब परीक्षा की तारीख नजदीक आ गई है तो इसे एक बार फिर से आगे बढ़ाने की मांग हो रही है. वजह है कोरोना के बढ़ते मामले. सोशल मीडिया पर UP TET के अभ्यर्थियों की ओर से इसे लेकर कैम्पेन भी चलाया जा रहा है. देखें वीडियो.