पिता दर्जी, बेटे सूरज तिवारी बिना कोचिंग JNU से पढ़ IAS बने,संघर्ष से शिखर की पूरी कहानी सुनिए

03:58 PM May 25, 2023 | लल्लनटॉप
Advertisement

This browser does not support the video element.

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने मंगलवार, 23 मई को सिविल सर्विस परीक्षा 2022 के परिणामों की घोषणा की. इस बार 933 ऐस्पिरेंट ने ये एग्जाम क्रैक करने में कामयाबी हासिल की है. इनमें से कई उम्मीदवारों के संघर्ष की कहानियां बीते 24 घंटों से चर्चा में हैं. लेकिन मैनपुरी के सूरज तिवारी की मिसाल मिलना मुश्किल है. UPSC 2022 की परीक्षा में भले उनकी रैंक 917 आई है, लेकिन जिस हालत और हालात में उन्होंने पढ़ाई कर ये मुकाम हासिल किया है वो अपनेआप में अविश्वसनीय है. देखें वीडियो.

Advertisement

Advertisement
Next