तेजिंदर बग्गा की IGNOU की डिग्री पर जो AAP के कपिल ने सवाल उठाए, उसपर बवाल मचा है

01:28 PM Jan 23, 2020 | निशांत
Advertisement

This browser does not support the video element.

हरि नगर से BJP उम्मीदवार बग्गा 2011 में लाइमलाइट में आए थे. उन्होंने कश्मीर पर बयान को लेकर प्रशांत भूषण पर हमला किया था तब पहली बार ऐसा हुआ था कि सारे कैमरे बग्गा की तरफ घूम गए थे. इसके बाद भी उनके ‘एडवेंचर’ ज़ारी रहे. अरुंधति रॉय की बुक लॉन्चिंग से लेकर कांग्रेस नेताओं को सोशल मीडिया पर खूब घेरा. फाइनली वो दिल्ली विधानसभा चुनाव में हरिनगर से बीजेपी के प्रत्याशी हैं. हमेशा सुर्खियों में रहने वाले बग्गा की डिग्री इस बार सुर्खी बटोर रही है. क्या है पूरा मामला वीडियो में देखिए.  
Advertisement
Advertisement
Next