यूपी: पंचर बनाने वाला साइड में ड्रग्स बेचता था, करोड़ों कमाकर बाइक का शोरूम खोल दिया

04:29 PM May 23, 2022 | सुरभि गुप्ता
Advertisement

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) का बरेली (Bareilly) जिला. यहां पुलिस ने एक पंचर बनाने वाले शख्स को पकड़ा है, जिसने एक साल में लगभग 7 करोड़ की कमाई की थी. बताया जा रहा है कि बरेली का ये पंचरवाला ड्रग की तस्करी करने वाला निकला. नाम इस्लाम खान, जो कभी स्कूल नहीं गया. आस-पड़ोस के लोग उसे 'पंचरवाला' नाम से ही बुलाते. इस्लाम खान पर आरोप है कि उसने पिछले साल बरेली से उत्तर भारत के कई हिस्सों में ड्रग्स की तस्करी की. और इससे 7.15 करोड़ रुपये की संपत्ति बना ली.

Advertisement

बीवी-बच्चों के नाम से खरीदी संपत्ति

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट में बताया गया है कि पुलिस के मुताबिक इस्लाम खान ने अपने तीन बेटों और पत्नी के नाम से संपत्ति खरीदी. ये भी कहा जा रहा है कि उसके नाम पर बाइक का एक शोरूम भी था, जिसे हाल ही में लोकल अथॉरिटीज ने ढहा दिया.

ये पंचरवाला पुलिस की जांच में अपनी कमाई के सोर्स की डिटेल नहीं दे सका. पुलिस ने उसकी संपत्तियों को जब्त कर गैंगस्टर एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. इस मामले की जानकारी देते हुए बरेली के एडिशनल एसपी राजकुमार अग्रवाल ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया,

"नशीली दवाओं की तस्करी में सीधे तौर पर इस्लाम के शामिल होने का पता चलने के बाद हमने इस्लाम खान की गतिविधियों पर नजर रखनी शुरू कर दी थी. वह एक छोटे से पंचर वाली दुकान पर काम करता है. नशीली दवाओं की तस्करी करते हुए हमने उसे रंगे हाथ पकड़ा और जेल भेज दिया."

आधार कार्ड के जरिए पैन डिटेल से कमाई का खुलासा

उन्होंने आगे बताया,

"हमने इस्लाम खान का पैन डिटेल जानने के लिए उसके आधार कार्ड का इस्तेमाल किया. हमें जो पता चला वह काफी दिलचस्प है क्योंकि इस्लाम और उसके परिवार के आयकर रिटर्न में एक बड़ी राशि दिखाई गई है, जो हाल ही में इकट्ठी हुई है. यह पाया गया कि उसने एक बहुमंजिला इमारत बनाई थी और एक शोरूम खोला था. जब उससे हालिया आय का स्रोत बताने के लिए कहा गया, तो वह नहीं बता पाया."

रिपोर्ट के मुताबिक बरेली पुलिस ने साल 2021 में कुख्यात तैमूर खान और शहीद खान गिरोह के सदस्यों को पकड़ा था और लगभग 60 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की थी. हालांकि, कार्रवाई के बावजूद, बरेली और उसके आसपास के इलाकों में नशीले पदार्थों की तस्करी बेरोकटोक जारी रही.

इसी जांच-पड़ताल में पुलिस ने इस्लाम को यहां ड्रग की तस्करी का "प्रमुख सदस्य" पाया. इस्लाम को तैमूर और शहीद खान के दूर का रिश्तेदार बताया जा रहा है.

एडिशनल एसपी राजकुमार अग्रवाल ने कहा,

"अब हम दिल्ली में छिपे एक वॉन्टेड तस्कर शान का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं. हमने उनके पूरे नेटवर्क का लगभग भंडाफोड़ कर दिया है, जो झारखंड और उत्तर प्रदेश के बरेली के रास्ते मणिपुर से दिल्ली, उत्तराखंड और पंजाब में ड्रग्स की तस्करी में सक्रिय था."

tr


वीडियो- दुनियादारी: कोलंबियां में पाब्लो एस्कोबार के बाद सबसे खतरनाक ड्रग किंग की उल्टी गिनती शुरू

Advertisement
Next