मुंबई एयरपोर्ट पर एक फ्लाइट लैंड होती है. इस फ्लाइट से शाहरुख खान विदेश से लौट रहे थे. शाहरुख एयरपोर्ट पर उतरते हैं. तभी कस्टम्स डिपार्टमेंट का एक अधिकारी उन्हें रोक लेता है. वजह- उनके पास कुछ ज्यादा ही सामान था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शाहरुख के पास करीब 20 बैग थे. कस्टम्स की टीम शाहरुख से घंटों तक पूछताछ करती है. फिर उन पर डेढ़ लाख का जुर्माना लगाया जाता है. ये वाकया साल 2011 का है. कस्टम्स डिपार्टमेंट के जिस अधिकारी ने शाहरुख पर ये जुर्माना लगाया था उसका नाम था समीर वानखेड़े.
Advertisement