Advertisement
इसके बाद नई मुसीबत खड़ी हो गई. क्रिस्चियन कम्युनिटी की तरफ से मुकदमा हो गया. भावनाओं को ठेस पहुंचाने का. अब्राहम मथाई ने नोटिस थमाया. ये साहब पहले स्टेट माइनॉरिटी कमीशन के चेयरमैन रह चुके हैं.
लेकिन वल्लाह. रितिक के वकील बड़े कापटेनी हैं. पोप शब्द पर खेल गए. कहा कि रितिक का पोप माने वो क्रिस्चियन वाले पोप नहीं थे. इस पोप का मतलब पोप मछली. अब बताओ. कोर्ट इसका कुछ भी करे. लेकिन रितिक और उनके वकीलों की खपच खोपड़ी की दाद देनी पड़ेगी.किसे FOOL बना रहे हो रितिक रोशन?
06:19 PM Apr 01, 2016 | आशुतोष चचा
Advertisement