The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

"मैं पुरुष हूं, CBI-ED मुझे छू नहीं सकते"- TMC विधायक ने शुभेंदु अधिकारी को चिढ़ाया

TMC के खिलाफ प्रोटेस्ट में शुभेंदु अधिकारी ने कहा था कि ममता के कहने पर महिला पुलिसकर्मी ने उनसे बदतमीजी की.

post-main-image
इदरीस अली ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी के विधायक हैं | फोटो: इंडिया टुडे

ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) की पार्टी तृणमूल कांग्रेस (TMC) के विधायक इदरीस अली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में इदरीस अली एक कुर्ता पहने हुए हैं. उनके कुर्ते पर लिखा है, 'मैं पुरुष हूं, मुझे CBI और ED छू नहीं सकती.’

इंडिया टुडे से जुड़े सूर्याग्नि रॉय की रिपोर्ट के मुताबिक, इदरीस अली ने अपने कुर्ते पर लिखे शब्दों के जरिए BJP के वरिष्ठ नेता शुभेंदु अधिकारी पर तंज कसा है. शुभेंदु अधिकारी का नाम लिए बिना इदरीस अली ने कहा,

”एक बीजेपी नेता है, जो सोचता है कि CBI और ED उसे छू नहीं सकते. चाहें फिर वे कुछ भी करें.”

शुभेंदु अधिकारी ने महिला पुलिसकर्मी से क्या कहा था?

बीते 13 सितंबर को बीजेपी ने पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया था. पार्टी ने कोलकाता से हावड़ा स्थित नबन्ना सचिवालय तक एक विरोध मार्च निकाला था. इस दौरान शुभेंदु अधिकारी सहित कई नेताओं को हिरासत में लिया गया था. इसके बाद अधिकारी ने दावा किया था एक महिला पुलिस अधिकारी उन्हें बार-बार धक्का दे रही थी. इसलिए उन्होंने विनम्रता से उन्हें एक मां के रूप में संबोधित किया और उनसे अनुरोध किया कि वो उन्हें न छुए. घटना का एक वीडियो भी सामने आया था, जिसमें शुभेंदु अधिकारी महिला पुलिसकर्मियों से कह रहे हैं, ‘मेरे शरीर को मत छुओ. तुम महिला हो और मैं पुरुष हूं.’

शुभेंदु अधिकारी ने ये दावा भी किया था कि उस दिन उन्हें रोकने के लिए महिला पुलिस कर्मियों का इस्तेमाल करना, उन्हें बदनाम करने की एक बड़ी चाल थी. उनके मुताबिक ये साजिश ममता बनर्जी के भतीजे और TMC सांसद अभिषेक बनर्जी के इशारों पर की गई थी.

वीडियो देखें : सोनाली फोगाट मर्डर केस में सुधीर ने किस बोतल का राज खोल दिया!