The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

मस्क को चाभी पकड़ाने के बाद ट्विटर के बॉस बहुत टेंशन में चल रहे हैं! देखिए सबूत

ट्विटर के मौजूदा सीईओ पराग अग्रवाल (Parag Agrawal), जिनको हटाए जाने की चर्चा लगातार हो रही है, उन्होंने इस बीच एक ट्वीट कर अपनी टीम पर गर्व जताया है.

post-main-image
पराग अग्रवाल (फाइल फोटो)

"मुझे हमारे लोगों पर गर्व है, जिन्होंने इतने शोल-ग़ुल के बावजूद फोकस और तत्परता के साथ काम करना जारी रखा है."

ट्विटर के मौजूदा सीईओ पराग अग्रवाल (Parag Agrawal), जिनको हटाए जाने की चर्चा लगातार हो रही है, उन्होंने इस बीच एक ट्वीट कर अपनी टीम पर गर्व जताया है. बता दें कि एलन मस्क (Elon Musk) द्वारा ट्विटर (Twitter) को खरीदने की खबर पक्की होने के बाद से ही ये अटकलें जोरों पर हैं कि अब मौजूदा सीईओ पराग अग्रवाल की छुट्टी हो सकती है. यहां तक अनुमान लगा लिया गया है कि अगर पराग अग्रवाल को ट्विटर के सीईओ पद से हटाया जाता है, तो उन्हें कितने पैसे मिल सकते हैं.

'ट्विटर की सर्विस को मजबूती देने के लिए ये जॉब ली थी'

इस बीच पराग अग्रवाल ने ट्वीट किया है,

"मैंने ये जॉब ट्विटर को बेहतरी के लिए बदलने, जहां हमें जरूरत थी वहां सुधार करने और ट्विटर की सर्विस को मजबूत करने के लिए लिया था. मुझे हमारे लोगों पर गर्व है, जिन्होंने इतने शोलग़ुल के बावजूद फोकस और तत्परता के साथ काम करना जारी रखा है."

I took this job to change Twitter for the better, course correct where we need to, and strengthen the service. Proud of our people who continue to do the work with focus and urgency despite the noise.

— Parag Agrawal (@paraga) April 27, 2022

पराग के ट्वीट पर यूजर्स के रिप्लाई

वहीं पराग के इस ट्वीट पर कई यूजर्स ने उनको लताड़ा है, कइयों ने मौज ली है, तो कई यूजर्स ने उनको धन्यवाद दिया है. पराग अग्रवाल के इस ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए एक यूजर ने लिखा,

"वैसे आपको और भी बहुत कुछ करना है. हेट स्पीच फ्री स्पीच नहीं है. हमारी दुनिया के लिए इसके परिणाम भयानक हैं."

Well you’ve got much more to do. Hate speech is not Free Speech. The consequences to our world are dire. Don’t go down that rabbit hole. — hmmmm (@nothankyou01) April 27, 2022

जॉर्डन नाम के यूजर ने लिखा,

"शायद मुद्दा यह है कि आपके पास एक हाइपर पॉलिटिकल कंपनी कल्चर है, जो वैध आलोचना को 'शोर' के तौर पर खारिज कर देती है."

Maybe the issue is that you have a hyper political company culture that dismisses legitimate criticism as “noise”

— Jordan Schachtel @ dossier.substack.com (@JordanSchachtel) April 27, 2022

एक यूजर ने तंज कसा,

"आपने यह काम इसलिए लिया क्योंकि इसने आपको #ThoughtPolice की कमान दी और आपने उसे और बढ़ा दिया. अगर आपको निकाला नहीं जाता है, तो ये एलन की पहली गलती होगी."

Dude You took this job because it gave you command of the #ThoughtPolice And you militarized them even more If you don't get the boot It will be Elon's first mistake — Jim Hanson (@JimHansonDC) April 27, 2022

अल्मोग गोल्डस्टीन नाम के यूजर ने पराग की सराहना करते हुए लिखा,

"उन सभी टॉक्सिक कॉमेंट्स को देखकर वाकई दुख होता है. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप पराग से सहमत हैं या नहीं, उन्होंने अपना जीवन ट्विटर के लिए समर्पित कर दिया क्योंकि वो इस पर विश्वास करते हैं. आपकी देखभाल और कोशिशों के लिए शुक्रिया."

It’s really sad to see all those toxic comments. Doesn’t matter if you agree with Parag or not, he dedicated his life for Twitter because he believes in it. Thank you for your care and efforts.

— Almog Goldstein (@Almogos) April 27, 2022

एक यूजर ने लिखा,

"मैंने टेस्ला में हाई लेवल इन्वेस्टिगेशन करते हुए काम किया था. सब कुछ एलन को खुश करने से है. एक टॉक्सिक माहौल है. जिन मैनेजर का बर्ताव अनैतिक या अवैध है, उन्हें प्रमोट किया जाता है. दूसरों को निकाल दिया जाता है. गुड लक."

I worked at Tesla doing high level investigations. It’s all about pleasing Elon. It’s a Toxic Environment. Managers whose behavior is unethical or illegal get promoted. Others get fired. Good Luck — Mark my words - Trumps Going to Prison! (@TFGLiedUSADied) April 27, 2022

पराग अग्रवाल ने इससे पहले भी अपने एक ट्वीट में अपनी टीम के लिए कहा था,

"ट्विटर का एक उद्देश्य है और यह प्रासंगिक है, जो पूरी दुनिया को प्रभावित करता है. हमारी टीम पर मुझे बहुत गर्व है और काम से प्रेरित हुआ हूं."

Twitter has a purpose and relevance that impacts the entire world. Deeply proud of our teams and inspired by the work that has never been more important. https://t.co/5iNTtJoEHf

— Parag Agrawal (@paraga) April 25, 2022

लेकिन ये जो फ्रेश वाला ट्वीट है, उस पर एक पैरोडी अकाउंट का लिखा स्पेशल मेन्शन में जाएगा. 'नॉट पराग अग्रवाल' के नाम के इस अकाउंट ने लिखा,

"मुझे लगा कि हमें नौकरी से निकाल दिया गया"

इस पर असली पराग अग्रवाल ने रिप्लाई किया,

"अरे नहीं , हम लोग अभी भी यहीं हैं"

nope! we’re still here

— Parag Agrawal (@paraga) April 27, 2022

बता दें कि दुनिया के सबसे अमीर लोगों में शुमार एलन मस्क ने ट्विटर को 44 अरब डॉलर यानी करीब 3.36 लाख करोड़ रुपये में खरीदकर उसे एक पब्लिक कंपनी से प्राइवेट कंपनी बना दिया है. ट्विटर को खरीदने के बाद एलन मस्क ने कहा था कि वो इसमें नई सुविधाएं जोड़कर इसे पहले से और बेहतर बनाना चाहते हैं.