ट्विटर (Twitter) के मालिक एलन मस्क ने बताया है कि ट्विटर यूजर्स अपने फॉलोअर्स की संख्या में गिरावट देख सकते हैं. मस्क ने इसकी वजह भी बताई है. फॉलोअर्स घटने की वजह ये होगी कि ट्विटर अब उन अकाउंट्स को हटाने वाला है, जो कई साल से इनएक्टिव हैं. अब, अगर आपने लंबे समय से ट्विटर पर लॉग इन नहीं किया है, तो पहला काम यही कीजिए.
'घटेगी फॉलोअर्स की संख्या'
एलन मस्क (Elon Musk) ने 8 मई को ट्वीट किया,
"हम उन अकाउंट को हटा रहे हैं, जिनमें कई साल से कोई गतिविधि नहीं हुई है, इसलिए हो सकता है कि आपको फॉलोअर्स की संख्या में गिरावट दिखाई दे."
ट्विटर की पॉलिसी के मुताबिक यूजर को हर 30 दिनों में कम से कम एक बार अपने अकाउंट में लॉग इन करना चाहिए.
ये भी पढ़ें- ट्विटर ने ANI का अकाउंट लॉक कर दिया, बोला- हटा भी देंगे
लोग क्या बोले?
मस्क के ट्वीट पर कई यूजर्स ने कहा कि उन लोगों के अकाउंट नहीं डिलीट किए जाने चाहिए, जिनका निधन हो चुका है. अंगद सिंह चौधरी नाम के यूजर ने ट्वीट किया,
"प्लीज उन लोगों के अकाउंट को ना हटाएं, जो गुजर चुके हैं ... (उनका अकाउंट) हममें से कई लोगों के लिए एक अहम याद है, जिन्होंने अपने परिवार के ऐसे सदस्य को खो दिया जो (ट्विटर पर) एक्टिव थे."
एंड्रियू नाम के यूजर ने लिखा,
"बहुत अच्छा आइडिया है. लेकिन मेरे पिता अब नहीं हैं और मैं अभी रोज उनका अकाउंट पढ़ता हूं.
प्लीन उन्हें (उनका अकाउंट) एक्टिव रखें."
फॉलोअर्स की संख्या गिरने की बात से इतर ट्विटर यूजर्स ने गुजर चुके लोगों के अकाउंट को बनाए रखने का रास्ता निकालने की बात कही है. कई यूजर्स ने फेसबुक का उदाहरण दिया.
फेसबुक को जब पता चलता है कि किसी यूजर का निधन हो गया है, तो उसके अकाउंट को याद के तौर पर रहने दिया जाता है. ये फेसबुक की पॉलिसी है. ऐसे अकाउंट दुनिया से जा चुके व्यक्ति के दोस्तों और परिवार के लोगों के लिए उनकी यादों का संजोने का जरिया होते हैं.
ये भी पढ़ें- ट्विटर, इंस्टा के ब्लूटिक तो फेम गेम है, गूगल काम का ब्लूटिक ला रहा है