काम ऐसा करो की नाम हो जाए. काम ऐसा करो कि चार लोग देखकर पहचान जाएं. या फिर नाम ऐसा करो की नाम लेते ही काम हो जाए. ये कोई कहावत नहीं है. ये ट्विटर पर ट्रेंड चल्ला है. लेकिन ट्विटर के इस ट्रेंड की थीम है- कोई काम ऐसे करो कि चार लोग तबाह हो जाएं. इस ट्रेंड के पहले आम लोग मज़े ले रहे थे, लेकिन अब पार्टियां आपस में भिड़ रही हैं. पार्टियां बोले तो BJP और कांग्रेस.
पहले इस ट्रेंड के बारे में बात कर लेते हैं. ट्विटर पर ये ट्रेंड 7 जून से चल रहा है. किसने शुरु किया, पता नहीं. कहां से शुरु हुआ, पता नहीं. लेकिन चर्चा हर तरफ है. पहले आम लोगों की बात कर लेते हैं. उन्होंने कैसे इस ट्रेंड के मज़े लिए. सचिन नाम के यूजर ने एक्टर जितेंद्र कुमार की फ़ोटो शेयर करते हुए लिखा,
‘कैरेक्टर ऐसा प्ले करो कि 4 लोग उससे इमोशनली जुड़ जाएं.’
एक यूजर ने लिखा,
‘रोड ऐसे क्रॉस करो कि 4 लोग रूक कर गालियां दें.’
Das Sapto नाम के यूजर ने लिखा,
‘बातें ऐसी करो कि 4 लोग बोलें, बातें ही मत करो.’
'कुंभकर्णों' के लिए विक्की नाम के यूजर ने लिखा,
‘नींद ऐसे पूरी करो कि 4 लोग बोले कहीं ये मर तो नहीं गया.’
विराट कोहली की फ़ोटो शेयर करते हुए गुलवेज खान नाम के यूजर ने लिखा,
‘बॉलिंग ऐसी करो कि दो ही लोग 300 रन ठोक जाएं. हाहाहा.’
ट्रेंड पर निर्मला सीतारमण की फ़ोटो शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा,
‘बजट सेशन ऐसे करो कि 4 लोग आराम से सो जाएं.’
बात सरकार तक कैसे आ गई?
तो बात शुरु की कांग्रेस ने. इंस्टाग्राम के जरिए. पहले कांग्रेस के द्वारा शेयर की गई सभी फ़ोटोज के बारे में बात कर लेते हैं. पहली फ़ोटो कांग्रेस ने पीएम नरेंद्र मोदी की शेयर करते हुए लिखा,
‘सरकार ऐसी चलाओ कि चार लोग बोलें लानत है.’
और फ़ोटो में लिखा था,
‘बातें ऐसी करो कि 4 लोगों को फैक्ट चेक करना पड़ जाए.’
दूसरी फ़ोटो कांग्रेस ने शेयर की गृह मंत्री अमित शाह की. इसमें लिखा था,
‘सरकार ऐसी बनाओ कि 4 विधायक खरीदने पड़ जाएं.’
तीसरी फ़ोटो पीएम या गृह मंत्री नहीं बल्कि आम जनता की है. इसमें लिखा है,
‘काम ऐसा करो कि 4 लोग घर के लिए पैदल ही निकल लें.’
अब बारी आती है BJP के पलटवार की. पहली फ़ोटो शेयर करते हुए उसने लिखा,
‘सरकार ऐसी चलाओ कि इमरजेंसी लगानी पड़ जाए.’
दूसरी फ़ोटो में ने BJP अपनी सरकार द्वारा किए गए काम दिखाए और लिखा,
‘काम ऐसा करो कि करोड़ों लोगों को लाभ मिले.’
ये तो हो गई ट्विटर के ट्रेंड की बात. आप लोग भी इस ख़बर को इतना शेयर करो कि हम भी कह सकें, ख़बर ऐसी लिखो कि लोग शेयर करते रहें.