The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

सिलेंडर 150 रुपए महंगा हुआ, तो जनता ने स्मृति ईरानी के पुराने ट्वीट खोद निकाले

बड़े-बड़े नेता स्मृति ईरानी को निशाने पर ले रहे हैं.

post-main-image
गैस सिलेंडर के दाम बढ़ने पर स्मृति ईरानी ने धरना भी दिया था और कांग्रेस पर तंज भी कसा था.

गैस सिलेंडर महंगे हो गए हैं. दिल्ली में 14.2 किलो का LPG सिलेंडर अब 858.5 रुपए का मिलेगा, यानी पहले से 144.5 रुपए महंगा. नए रेट देश भर में 12 फरवरी से ही लागू हो गए हैं. इसके बाद भी नेताओं ने अपनी प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने स्मृति ईरानी की एक पुरानी फोटो शेयर की थी, जिसमें वो सिलेंडर के दामों को लेकर धरना दे रही थीं. तस्वीर उस दौरान की थी, जब केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी. इसके बाद अब खुद स्मृति ईरानी का एक ट्वीट भी वायरल हो रहा है. स्मृति ईरानी का ये ट्वीट 24 जून, 2011 का है. इसमें उन्होंने लिखा था-

LPG 50 रुपये महंगा हुआ, और ये लोग खुद को आम आदमी की सरकार कहते हैं, शर्मनाक.

इनके इस ट्वीट को लोग शेयर कर रहे हैं. कांग्रेस नेता अलका लांबा ने भी इनके इस ट्वीट को रीट्वीट करके लिखा- इस बार तो 150 रुपये बढ़ गए. तीन गुना शर्मनाक.

इन सब के बीच दूसरी विपक्षी पार्टी नेता भी इसका विरोध कर रहे हैं. उत्तर प्रदेश विधानसभा में भी 13 फरवरी को विपक्षी पार्टियों ने सिलेंडर के दामों पर जमकर नारेबाजी की. राहुल गांधी ने ट्वीट किया,

मैं एलपीजी सिलेंडर के दाम 150 रुपये बढ़ने के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे BJP के इन सदस्यों से सहमत हूं. 

इन विरोधों के बीच BJP की तरफ से फिलहाल कोई बयान नहीं आया है. लेकिन ऐसा कहा जा रहा है कि सिलेंडर का दाम बढ़ने का ज्यादा बोझ गैर-सब्सिडी वाला सिलेंडर लेने वाले लोगों पर पड़ेगा. वजह- सरकार ने सिलेंडर का दाम बढ़ने के साथ-साथ सब्सिडी भी बढ़ा दी है. सब्सिडी 153.86 रुपए से बढ़ाकर 291.48 रुपए कर दी गई है. यानी जो लोग सब्सिडी वाला सिलेंडर लेते हैं, उन पर खास फर्क नहीं पड़ने वाला है.


वीडियो देखें : छह महीने में छठीं बार बढ़ गए घरेलू गैस सिलेंडर के दाम