The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

PoK में सर्जिकल स्ट्राइक के 'मास्टरमाइंड' थे मुलायम सिंह?

दावों के दौर में एक दावा ये भी. दावा ही इस दौर की मारक दवा है.

post-main-image
दावों का दौर चल रहा है. दावों की मानें तो सारे दावे सही कहते हैं. झूठा कोई है ही नहीं. सूत्र आखिरी सच हैं. दावा उस आखिरी सच की पहली सीढ़ी. दावा ही इस दौर की मारक दवा है. दावों पर हर कोई दांव चल रहा है. सर्जिकल स्ट्राइक के बाद से दावों की आई बाढ़ में एक नया दावा आया है.
इस दावे की मानें, तो सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव की सलाह पर ही PoK में सर्जिकल स्ट्राइक हुई. यानी आर्मी के लड़कनों को PoK में सर्जिकल स्ट्राइक की सलाह जिसने दी थी वो मुलायम सिंह यादव थे. प्रिय पाठक, अपनी हंसी रोकने की कृपा करें. खबर अभी खत्म नहीं हुई है.
यूपी का मुजफ्फरनगर. इस इलाके में पोस्टर लगे हैं. पोस्टर की मेन बात ये है कि सर्जिकल स्ट्राइक की सलाह मुलायम सिंह यादव ने भारत सरकार को दी थी.
mulayam singh yadav

ये पोस्टर लगाने वाले हैं समाजवादी युवाजन सभा, मुजफ्फरनगर के जिलाध्यक्ष शमशेर मलिक. ये पोस्टर मुलायम सिंह यादव को थैंक्यू भी कहता है. पोस्टर में भारतीय सेना छोटे फॉन्ट साइज में और मुलायम सिंह यादव बड़े फॉन्ट साइज में लिखा गया है. ये बात तब ज्यादा अखरती है, जब नीचे लिखी वो लाइन पढ़ने में आती है कि सेना के नाम पर जहरीली राजनीति करके सांप्रदायिकता फैलाने वाले तत्व जीरों हैं.
बहरहाल ये पहले नहीं हैं, जिन्होंने आर्मी की सर्जिकल स्ट्राइक का पोस्टरीकरण
  किया है.

1.

hoarding1_061016-063212

2.

hoarding2_061016-063212

3.

hoarding3_061016-065919

4.

poster
5. 'शहीद जवानों की मौत के जिम्मेदार हैं नरेंद्र मोदी' Sitapur (2)
सीतापुर में लगाए गए पोस्टर

किसी ने सही ही कहा है. नेताओं और पॉलिटिक्ल पार्टियों को असल खतरा अपने कुछ उत्साही कार्यकर्ताओं से ही है.




ये भी पढ़ें...

UP में BJP का चुनावी मुद्दा, 'इस्लामाबाद में फहरा देंगे तिरंगा'

2011 में भी हुई थी सर्जिकल स्ट्राइक, 3 पाकिस्तानी फौजियों के सिर काट लाई थी आर्मी

पाकिस्तान को मारने के लिए एक भारतीय कवि ही काफी है!