नमाज़ के लिए ड्राइवर ने रोकी यूपी रोडवेज बस, दो को नौकरी से निकाला, बस कंडक्टर ने क्या बताया?

11:35 PM Jun 06, 2023 | गौरव ताम्रकार
Advertisement

This browser does not support the video element.

रविवार 4 जून को एक यूपी रोडवेज बस बरेली से दिल्ली जा रही थी. बस में 14 यात्री थे. रात के करीब 9 बजे बस को 2 यात्रियों के कहने पर रामपुर के पास नेशनल हाईवे 24 पर रोका गया. बस के रुकने पर दोनों यात्री नमाज़ पढ़ने लगे. जब बस के यात्रियों को पता चला कि बस को नमाज़ पढ़ने के लिए रोका गया है तो हल्ला मच गया. बस के एक यात्री ने इसकी वीडियो बनाकर ट्विटर पर अपलोड कर दी. कार्यवाई होने पर बस के ड्राइवर और कंडक्टर को नौकरी से निकाल दिया गया. पूरी खबर के लिए देखें वीडियो.  
 

Advertisement

Advertisement
Next