UPSC Exam में 121वीं रैंक लाया, मिठाई बांटी, इंटरव्यू दिए, फिर पता चला गलती हो गई!

03:33 PM Jun 01, 2022 | ज्योति जोशी
Advertisement

UPSC जैसा बड़ा एग्जाम और 121 वीं रैंक. छोटी मोटी बात नहीं. मीडिया को खूब इंटरव्यू दिए. परिवार-दोस्तों की खूब बधाइयां भी लूटीं. लेकिन बाद में पता चला कि रोल नंबर ही गलत डाल दिया. किसी और का रिजल्ट देख कर खुश हो लिए. ये घटना है उत्तर प्रदेश की. और गलती करने वाले हैं मुरादाबाद के उत्तम भारद्वाज. उन्होंने मंगलवार 31 मई को अपनी इस गलती के लिए माफी मांगी है. एक चिट्ठी लिखकर.

Advertisement

सोमवार 30 मई को UPSC का रिजल्ट आते ही उत्तम ने सभी को खुश खबरी दे डाली. बताया कि UPSC में उनकी 121वीं रेंक आई है. उत्तम ने मीडिया को बाकायदा इंटरव्यू भी दिया और एग्जाम के लिए की गई तैयारी और कड़ी मेहनत के बारे में बातचीत की. लेकिन बाद में पता चला कि उत्तम का सेलेक्शन ही नहीं हुआ था और उन्होंने किसी और की रैंक देख ली थी.

कैसे हुई गलती? 

ये पूरी गलती हुई एक नंबर के चलते. उत्तम के रोल नंबर की गलती. उन्होंने जब डायरी में अपना रोल नंबर नोट किया तो लास्ट नंबर गलत लिख दिया. जब रिजल्ट देखने के लिए वेबसाइट पर नंबर डाला तो रिजल्ट किसी और का दिखा. ये रिजल्ट उस अभ्यर्थी का था जिसकी रैंक 121 आई थी. उत्तम को लगा उन्होंने तीर मार दिया है. लेकिन बाद में मालूम हुआ कि उनका निशाना तो शुरू से गलत हो गया था.

सच्चाई पता लगने के बाद उत्तम ने एक पत्र जारी कर गलती स्वीकारते हुए माफी मांगी है. उनके पिता ने बताया कि रोल नम्बर की गलती की वजह से ये सब हुआ. बोले कि डायरी में जो रोल नंबर नोट किया गया था, उसका आखिरी नंबर गलत था जिसकी वजह से इतनी बड़ी गलती हो गई.

वहीं उत्तम ने माफी मांगते हुए चिट्ठी में लिखा,

मैं उत्तम, अपने दिल की गहराई के साथ बता रहा हूं कि मुझे बेहद खेद है कि मेरी दस्तावेज़ डायरी में रोल नंबर को नोट करते समय मेरी गलती के चलते यूपीएससी सीएसई 2021 में मेरे चयन के बारे में गलत सूचना फैल गई थी. कृपया मुझे इस गलती के लिए माफ करें.
 

बता दें कि हरियाणा के सोनीपत की एक लड़की ने आईएएस एग्जाम में 121वीं रैंक हासिल की है. इत्तेफाक से इस लड़की का नाम भी उत्तम है.

लोगों ने लगाई क्लास 

कहने की जरूरत नहीं कि उत्तम भारद्वाज की इस गलती ने उन्हें वायरल मटेरियल बना दिया. लोगों ने उनकी गलती को लेकर उनकी खूब खिंचाई की है. शुभम गुप्ता नाम के यूजर ने लिखा, 

ये UPSC अटेंप्ट करने कैसे चला गया. 

ShazLamis नाम के यूजर ने लिखा,

ऐसे लोग आईएअस बनने के लायक नहीं हैं. अच्छा हुआ इसका सेलेक्शन नहीं हुआ.

राहुल नाम के यूजर ने लिखा,

इतना बड़ा चमत्कार कोई कैंडिडेट कैसे कर सकता है. मैं तो कम से कम दस चेक करूं. पहले खुद और दो तीन बार दूसरों से भी चेक करवाऊं.

वैसे चलते-चलते बता दें कि इस बार यूपीएससी के परीक्षा परिणामों में लड़कियों ने धूम मचा दी है. सभी से आगे निकली हैं श्रुति शर्मा जिन्हें पहली रैंक हासिल हुई है. उनके बाद शीर्ष तीन अभ्यर्थियों में बाकी दो भी लड़कियां ही हैं. इनके नाम हैं अंकिता अग्रवाल और गामिनि सिंगला.


देखें वीडियो- UPSC RESULT 2021 फोड़ने वाले विशाल की कहानी, जिनके पिता नहीं थे, टीचर ने जिंदगी बना दी

Advertisement
Next