आयशा और तुषार नाम के लोगों ने दो UPSC रैंक पर दावा किया, असली रैंक किसकी है पता चल गया

03:05 PM May 27, 2023 | शिवेंद्र गौरव
Advertisement

This browser does not support the video element.

बीती 23 मई को UPSC CSE 2022 की परीक्षा का परिणाम आया था. इसमें 2 रैंकों को लेकर विवाद हो गया जब 4 लोगों ने दावा कर दिया कि उन्हें ये रैंक UPSC ने दिए हैं. मध्यप्रदेश की आयशा फातिमा और आयशा मकरानी का दावा 184वीं रैंक पर था. जबकि 44वीं रैंक पर तुषार कुमार नाम के दो लड़कों का दावा था. ये लड़के बिहार और हरियाणा के रहने वाले हैं. लेकिन अब UPSC ने मामला साफ कर दिया है. उसने आयशा मकरानी और हरियाणा के तुषार कुमार के दावों को फर्जी बताया है. और आयशा फातिमा और बिहार के तुषार कुमार की सफलता पर मोहर लगाई है. आयोग ने प्रेस रिलीज जारी कर आयशा मकरानी और हरियाणा के तुषार कुमार पर फर्जी दावा करने का आरोप लगाया है. आयोग ने दोनों के खिलाफ आपराधिक और अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की भी बात कही है.
 

Advertisement

Advertisement
Next