ट्विटर (Twitter) पर लड़कियों के एक ग्रुप का एक डांस वीडियो क्लिप वायरल (Viral Video) है. लड़कियां ट्रेन के कोच में एक ट्रेंडिंग गाने पर डांस करती नज़र आ रही हैं. 11 सेकेंड के वीडियो क्लिप पर एक दिन में ढाई लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं. कोई लड़कियों के कॉन्फिडेंस की तारीफ कर रहा है, तो कोई पूछ रहा है कि आखिर ट्रेनों में रील्स या वीडियो बनाने का सिलसिला कब रुकेगा.
इस वीडियो को @vaidehihihaha नाम के ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके कैप्शन में लिखा है,
"भाई मेरे से ट्रेन में लोगों के आगे खाना भी खाया नहीं जाता.
कॉन्फिडेंस दे दो भगवान."
वायरल क्लिप में 'किसी को खुदकुशी का शौक हो तो...' गाने का रीमिक्स वर्जन चल रहा है. क्लिप की शुरुआत एक लड़की के साथ होती है जो कोच में साइड के ऊपर वाले बर्थ पर एक डांस मूव करती है. फिर कैमरा नीचे खड़ी दूसरी लड़की पर जाता है. फिर ऊपर की बर्थ पर बैठी तीसरी लड़की का डांस मूव आता है. इसके बाद ग्रुप की बाकी लड़कियां साथ में एक डांस स्टेप परफॉर्म करती हैं.
वीडियो वायरल है, तो जाहिर है इस पर तमाम तरह के कॉमेंट्स भी आ रहे हैं. कई यूजर्स लड़कियों के कॉन्फिडेंस की दाद दे रहे हैं, तो कई यूजर्स ने कॉमेंट्स कर मजे लिए हैं. जैसे, एक यूजर ने इस पर GIF डाला,
वीडियो पर कॉमेंट करते हुए जिया नाम की यूजर ने लिखा,
"काश, मेरे पास भी इतना कॉन्फिडेंस होता."
आयशा नाम की यूजर ने लिखा,
"इतनी हिम्मत आती कहां से है इनमें."
आदर्श नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा,
"मेट्रो के बाद अब ट्रेन भी, इंस्टाग्राम के लिए कुछ भी करेंगे ये लोग"
राजा नाम के यूजर ने लिखा,
"इन्हीं हरकतों की वजह से मोदी जी बुलेट ट्रेन नहीं ला रहे हैं."
एक यूजर ने रेलवे और दूसरी अथॉरिटीज को इसके खिलाफ सख्त नियम बनाने की बात कही.
वहीं क्लिप पर कुछ कॉमेंट्स ऐसे हैं, जिसमें आलोचना या शिकायत नहीं बल्कि आपत्तिजनक बातें लिखी गई हैं. उन कॉमेंट्स को हम यहां नहीं बता रहे. हर किसी की अपनी पसंद-नापसंद है. नियम-कायदे पर बात की जा सकती है. हालांकि, आलोचना के नाम पर किसी पर अमर्यादित टिप्पणी को बढ़ावा नहीं दिया जा सकता.
ये भी पढ़ें- दिल्ली मेट्रो में अचानक बजने लगा गाना, सुनते ही सवारियां मस्ती करने लगीं!