गणतंत्र दिवस (Republic Day) के दिन हुए इवेंट का एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल है. इसमें कुछ पुलिस अधिकारी फोन चलाते हुए नजर आ रहे हैं. सब के सब. वो भी एक साथ. दावा है कि ये फोटो उस वक्त लिया गया, जब चंडीगढ़ के सलाहकार (Chandigarh Viral Photo) स्पीच दे रहे थे. फोटो को लेकर उन पुलिस अफसरों को खूब ट्रोल किया जा रहा है. नेटिजंस ने तंज कसते हुए फोटो को कई मजेदार कैप्शन दिए.
फोटो शेयर करते हुए गगनदीप नाम के यूजर ने लिखा,
गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के दौरान चंडीगढ़ के फोटो जर्नलिस्ट संजय घिल्डियाल ने क्या फोटो ली है. ये तब की है, जब चंडीगढ़ के सलाहकार भाषण दे रहे थे. प्लीज इसका कैप्शन दें.
सचिन नाम के यूजर ने लिखा,
ये सभी ड्रीम 11 पर टीम बना रहे हैं.
एक दूसरे यूजर ने लिखा,
मैं सोच रहा था कि रिपब्लिक डे वाले दिन मेरा लूडो ऐप इतना क्रैश क्यों कर रहा था.
अविनाश नाम के यूजर ने लिखा,
कटहल की फोटो आई होगी और पूछा गया होगा कि बताओ कौन सा फल है? इसे आपके यहां क्या कहा जाता है?
एक यूजर ने लिखा,
मेरे परिवार के बुजुर्ग सदस्य, जब बुआ गुड मॉर्निंग वाला मैसेज फैमिली वॉट्सएप ग्रुप पर भेजती हैं.
रंजीत सिंह नाम के यूजर ने लिखा,
आप भाषण दीजिए, हम सभी मोबाइल पर नोट कर रहे हैं.
पूर्णिमा नाम की यूजर ने लिखा,
क्या ये पठान की टिकट बुक कर रहे हैं?
सागर नाम के यूजर ने लिखा,
वही सेम इवेंट यूट्यूब लाइव पर देख रहे हैं.
एक यूजर ने लिखा,
ये दिखाता है कि ये अफसर कितने सीरियस हैं और स्पीकर के प्रति कितना सम्मान रखते हैं. स्पीकर को इस पर ध्यान देना चाहिए और उन्हें पुरस्कार देना चाहिए.
एक यूजर ने अपने घर में शादी के वक्त की फोटो शेयर कर दी.
विजय गुप्ता नाम के यूजर ने लिखा,
यह हर जगह होता है. घर, डाइनिंग टेबल, ट्रैफिक सिग्नल, टीवी देखते हुए और मीटिंग में. सभी जगह एक ही कहानी.
वहीं कुछ लोगों ने पुलिस अफसरों का बचाव करते हुए लिखा कि हो सकता है कि उन सबको कुछ जरूरी मैसेज आया हो.