Virat और Viral का तो राशिफल भी सेम होता है

07:15 AM Apr 29, 2016 | आशीष मिश्रा
Advertisement

आईपीएल में सबसे मस्त बात यही है. सब देश के खिलाड़ी एक जगह. बड़ी यारी-दोस्ती के साथ खेलते हैं. मैच के बाद आफ्टर पार्टी भी होती है. वहां भी मस्ती करते हैं. माने कुल मिलाकर माहौल ऐसा कि मन लगा रहता है लड़कों का. अभी हाल-फिलहाल टी-20 वर्ल्डकप में हारे हैं, वेस्टइंडीज से. लेकिन देखो, यहां कित्ते मजे से विराट कोहली गेल के साथ नाच रहे हैं. वीडियो खूब शेयर हो रहा है. काहे के कोहली है इसमें. Virat और Viral का तो राशिफल भी सेम आता होगा. आप भी देखो.

Advertisement

https://www.youtube.com/watch?v=RDMsxisMo8Q

कोहली का भांगड़ा भी उसकी कवर ड्राइव जैसा है

मैदान के बाहर विराट के तमाशे!

विराट चाचू की सेल्फी देखी तो ये खयाल आया

सुनो, विराट कोहली ना कहते तब भी तुम गलत थे!

Advertisement
Next