इंग्लैंड सीरीज़ के चौथे टेस्ट में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने एक के बाद एक कीर्तिमान हासिल कर लिए हैं. मैच में अपने पहले रन के साथ जहां उन्होंने सचिन तेंडुलकर को पीछे छोड़ इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज़ 23 हज़ार रन पूरे किए. तो वहीं अपनी पारी के आखिरी रन के साथ उन्होंने पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को पीछे छोड़ दिया.
विराट कोहली इंग्लैंड के ख़िलाफ़ इंग्लैंड में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले भारतीय कप्तान बन गए हैं. ओवल टेस्ट में अपना 27वां अर्धशतक पूरा करते ही कोहली, धोनी के टेस्ट में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ इंग्लैंड में बनाए 6 अर्धशतकों से आगे निकल गए हैं. कोहली के नाम इंग्लैंड के ख़िलाफ़ उन्हीं के घर पर 7 टेस्ट अर्धशतक हो गए हैं.
सिर्फ टेस्ट नहीं बल्कि इंटरनेशनल क्रिकेट की भी बात करें तो कोहली के नाम अब इंग्लैंड के खिलाफ इंग्लैंड में सबसे ज्यादा अर्धशतक हो गए हैं. कोहली के नाम इस सूची में अब 10 अर्धशतक हो गए हैं. उन्होंने धोनी के 10 अर्धशतकों के रिकॉर्ड की बराबरी की है.
हालांकि कोहली खुद को मिली इस बेहतरीन शुरुआत का पूरा फायदा नहीं उठा पाए. और ठीक 50 के स्कोर पर रॉबिंसन की गेंद पर विकेट-कीपर जॉनी बेयरस्टो को कैच थमाकर आउट हो गए. यह सीरीज़ में उनका दूसरा अर्धशतक है. दोनों ही मौकों पर वे अपने अर्धशतक को शतक में तब्दील नहीं कर पाए.
विराट कोहली ने इस पारी में बेहतरीन बल्लेबाज़ी की. लेकिन अर्धशतक पूरा करने के बाद वो इस पारी को जारी नहीं रख सके. विराट के अलावा भारतीय पारी में शार्दुल ठाकुर ने बेहतरीन बल्लेबाज़ी की. भारत के लोअर ऑर्डर के बल्लेबाज़ शार्दुल ठाकुर जब बल्लेबाज़ी के लिए आए तो भारत ने 116 के स्कोर पर छह विकेट खो दिए थे.
उनके आने के बाद ऋषभ पंत भी टीम के 127 के स्कोर तक आउट होकर लौट गए. लेकिन इसके बाद शार्दुल ठाकुर ने एक ऐसी पारी खेली. जिसने भारत को मुश्किल से निकालकर 191 रनों तक पहुंचाया.
शार्दुल टीम के 190 के स्कोर पर जब आउट हुए तो उन्होंने बेहतरीन 57 रन बनाए थे. शार्दुल ने सिर्फ 36 गेंदों में ये पारी खेली और भारत के लिए बेहतरीन काम किया.
चौथे टेस्ट से ठीक पहले प्रसिद्ध कृष्णा को टीम में क्यों बुलाया गया?