दो पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी भिड़ लिए आपस में. लाइव शो चल रिया था. ताजा-ताजा बैन पीरियड से निकले
आमिर डिबेट का हॉट टॉपिकथे. लेकिन इगो क्लैश कर गया. किनका? अरे वही मोहम्मद युसूफ और रमीज राजा का. लाइव डिबेट में दोनों एक-दूसरे को जमकर कोसते हैं.
पाकिस्तानी चैनल जिओ सुपर टीवी की डिबेट थी. एंकर ने दोनों को लाइव फोन कॉल से जोड़ लिया. डिबेट की जो वीडियो वायरल हो रही है, उसकी शुरुआत युसूफ की दाढ़ी पर बात से होती है. रमीज राजा कहते हैं, दाढ़ी रखकर झूठ बोलना बंद कर दें लोग. युसूफ भड़क के बेशर्म, मक्कार बोल देते हैं.
2 मिनट की इस भिड़ंत में दोनों एक-दूसरे की फैमिली, प्रॉपर्टी केस तक खोल देते हैं. 'तुमने क्रिकेट के लिए क्या किया. जाली मौलवी हो तुम' टाइप्स बातें अलग से. हम ठहरे शांति लवर लोग. तो पूरी लड़ाई आप नीचे लटकी वीडियो में देख लो.
जे लटकी लड़ाई वाली वीडियो
https://www.youtube.com/watch?v=KjDKgEUBf3s