शेखर कपूर पंद्रह साल से पानी की कमी पर अपनी dystopian film 'पानी' बनाना चाह रहे हैं. इस जॉनर का अर्थ होता है एक दूर काल्पनिक भविष्य में स्थित कहानी. इसके लिए ऋतिक रोशन से लेकर सुशांत सिंह राजपूत तक हीरो तय भी हुए लेकिन फिल्म नहीं बनी. मैड मैक्स सीरीज सरीखी ऐसी फिल्म से हम अभी तक वंचित थे लेकिन रणवीर सिंह, जो हर रेड कारपेट और हर फोटो ऑप में फुटेज मार लेते हैं, यहां भी बाज़ी मार ले गए हैं.
उनकी पांच मिनट की फिल्म आई है जिसमें वो सुदूर भविष्य में भोजन की कमी की कहानी के नायक हैं. दरअसल बहुत खुश होने की जरूरत नहीं है. ये ऐसी कामना वाली फिल्म का छोटा रीचार्ज ही है. यानी ये उस चाइनीज़ ब्रांड का लंबा विज्ञापन है जिसके रणवीर सिंह ब्रांड एंबेसेडर हैं. हालांकि फिर भी पांच मिनट की ये फिल्म देख सकते हैं. क्योंकि इसका निर्देशन रोहित शेट्टी ने किया है.
इसमें आपको वैसी ही लोकेशन, ग्राफिक्स और गाड़ियां नजर आते हैं जैसे पिछले साल मैड मैक्स सीरीज की नई रीबूट में दिखे थे. रणवीर यहां कुछ उसके हीरो टॉम हार्डी जैसे ही दिखने की कोशिश करते हैं. हालांकि कुछ ही पलों के लिए. वे जैसे ही अपना मुंह खोलते हैं, इस जॉनर का कचरा हो जाता है.
इसी एड फिल्म में तमन्ना भी हैं जो 'बाहुबली: द बिगिनिंग' वाली छवि में ही दिखती हैं. रणवीर कुछ फ्लर्ट करने वाले डायलॉग भी फेंकते हैं. फिर इस फिल्म में विलेन भी है. वही 'गजनी' फिल्म वाला गजनी धर्मात्मा. जो 'लगान' फिल्म में देवा बना था. यानी एक्टर प्रदीप रावत. और अंत में रणवीर चिंग का पात्र अपनी ही मां के रूप में उस गेटअप में दिखता है. रणवीर इससे पहले महिला के गेटअप में नहीं दिखे हैं.
इस खाद्य पदार्थों वाले चाइनीज़ ब्रांड में उपयोग के लिए रणवीर सिंह का अपना नाम (रणवीर चिंग) दे देना वैसा ही है जैसे अक्षय कुमार ने 'खिलाड़ियों का खिलाड़ी' (1996) के गाने 'हम हैं सीधे साधे अक्षय' में दिया था.
यहां देखें:
https://www.youtube.com/watch?v=Yg1V54WjjWI