The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

PAK ने अपनी आजादी कश्मीर के नाम की, PoK संलग्न है?

हाई कमिश्नर अब्दुल बासित बोले- इस साल की जश्न-ए-आजादी हम कश्मीर की आजादी के नाम करते हैं.

post-main-image
पाकिस्तान इतना 'मासूम' है. अपने लिए कुछ नहीं धरता. जो पाता है उसे इंडिया की तरफ रवाना कर देता है. फिर चाहे खुद के पाले पोसे आतंकी हों या जश्न-ए-आजादी. अब इतना तो यू ऑल पीपल जानते ही हो कि 14 अगस्त को पाकिस्तान का हैप्पी बर्थडे होवे है. उस पार स्वतंत्रता दिवस हमसे एक रोज पहले ही मना लिया जाता है. हां तो 14 अगस्त को जब पूरा पाकिस्तान जश्न-ए-आजादी मना रहा था, तब इंडिया में पाकिस्तान के हाई कमिश्नर अब्दुल बासित ने 'धोखाधड़ी' कर दी है अपने मुल्क की आजादी से. बोले,
'इस साल की जश्न-ए-आजादी हम कश्मीर की आजादी के नाम करते हैं. आजादी तक कश्मीर के लिए संघर्ष जारी रहेगा. कश्मीर के लिए जाने देने वालों की कुर्बानी बेकार नहीं जाएगी.'
बताओ ले देकर जो पाकिस्तान को आजादी मिली थी, वो भी उनके हाई कमिश्नर ने कश्मीर के नाम कर दी. वैसे जब बात कश्मीर की निकल ही पड़ी है और पीएम मोदी का PoK वाला बयान भी ताजा ही है, तो बासित ये ये पूछ लेना बनता है कि कहीं आप उस कश्मीर की आजादी की बात तो नहीं कर रहे, जो आपके कब्जे में है. पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर. अगर ऐसा है तो जरा संभलकर रहिएगा. आपके मुल्क के लोग सेंटिया गए तो जश्न-ए-आजादी का कैंपा कोला छलकने लगेगा नाक से. अब 'गौरतलब है कि' वाली लाइन. पीएम मोदी ने कुछ दिन पहले कहा था कि पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर भी हमारा है, पाकिस्तान को बलूचिस्तान और पीओके में हो रहे अत्याचार का जवाब देना होगा. एक नया बयान और लो. केंद्रीय मिनिस्टर जितेंद्र सिंह ने कहा, 'अगले साल पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में तिरंगा फहराएंगे.' खुदा जाने क्या प्लानिंग है इसको लेकर. फिलहाल इसे बयान वाली ब्रेकिंग न्यूज में ही चला दे रे लल्लन. सीजफायर उल्लंघन, तुम कब जाओगे? जैसे ही आजादी और रिपब्लिक डे टाइप जरूरी दिन आते हैं. सीजफायर जिसका जन्म उल्लंघन होने के लिए ही शायद हुआ है, खबरों में आने लगता है. जम्मू कश्मीर के पुंछ सेक्टर में एलओसी पर पाकिस्तान की तरफ से सीजफायर का उल्लंघन हुआ. 14 अगस्त सुबह 3 बजे से फायरिंग हुई. एक 50 साल की महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. ये वॉर वाली सरहद की बात थी. अब उस सरहद की बात, जहां 'तस्वीरें खींची' जाती हैं. वाघा बार्डर की बात. वाघा बॉर्डर पर पाकिस्तानी रेंजर्स ने बीएसएफ के जवानों को मिठाई दी. pak rengers