The Lallantop
Logo
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

रुपये के गिरने को लेकर निर्मला सीतारामन के बयान पर ट्विटर पर लोग क्या लिख रहे?

10 अक्टूबर को डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 82.68 पर पहुंच गया था.

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया हाल में रिकॉर्ड स्तर पर नीचे चला गया था. 16 अक्टूबर एक डॉलर के मुकाबले रुपये की कीमत 82.44 है. 10 अक्टूबर को डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 82.68 पर पहुंच गया था. इस बीच केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन (Nirmala Sitharaman) ने कहा है कि रुपया कमजोर नहीं हो रहा है बल्कि डॉलर मजबूत हो रहा है. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) रुपये की गिरावट को रोकने के लिए पूरी कोशिश कर रहा है. निर्मला सीतारामन ने यह बयान अमेरिका के दौरे पर पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए दिया है. 15 अक्टूबर को वॉशिंगटन डीसी में वित्त मंत्री एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर रही थीं. एक पत्रकार ने उनसे पूछा कि जियो-पॉलिटिकल तनावों के बीच रुपया लगातार गिर रहा है इस चुनौती को आप कैसे देखती हैं और इससे कैसे निपटेंगी? देखिए वीडियो.