The Lallantop
Logo
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

सुशांत सिंह राजपूत की 'हत्या' के दावे पर बिहार के Ex-DGP गुप्तेश्वर पांडे ने क्‍या कहा?

उन्होंने आगे आरोप लगाया कि जांच के दौरान मुंबई पुलिस ने बिहार से भेजे गए अधिकारियों की टीम को सहयोग नहीं किया.

मुंबई में कूपर अस्पताल की मुर्दाघर इकाई द्वारा दावा किए जाने के एक दिन बाद कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत आत्महत्या नहीं लगती, बिहार के पूर्व पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडे ने विश्वास जताया कि समर्थन के साथ सच्चाई सामने आ सकती है महाराष्ट्र में वर्तमान सरकार के गुप्तेश्वर पांडेय ने एएनआई से बात करते हुए कहा, "अब वहां (महाराष्ट्र) सरकार ने उम्मीद बदल दी है कि सच सामने आएगा. पूरी स्थिति की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) भी गठित किया गया है."
पूर्व पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडे धार्मिक उपदेशक बनने से पहले सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले की जांच टीम के प्रभारी थे. उन्होंने आगे आरोप लगाया कि जांच के दौरान मुंबई पुलिस ने बिहार से भेजे गए अधिकारियों की टीम को सहयोग नहीं किया. देखिेए वीडियो.