The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

पुलवामा: राहुल गांधी ने पूछा- जांच का क्या हुआ और इससे किसे फायदा पहुंचा?

आतंकी संगठन जैश-ए-मुहम्मद ने इस हमले की जिम्मेदारी ली थी.

post-main-image
पुलवामा हमले के बाद का दृश्य और राहुल गांधी. (फोटो: रॉयटर्स | पीटीआई)
14 फरवरी, 2019. जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमला हुआ. सेंट्रल रिज़र्व पुलिस फ़ोर्स (CRPF) के 40 जवान शहीद हो गए. कई जवान घायल हुए. आतंकी संगठन जैश-ए-मुहम्मद ने इस हमले की जिम्मेदारी ली. साल भर हो गए इस हमले को. जांच अभी भी जारी है. हमले को हुए 1 साल हो गए हैं. हमले की बरसी पर देश शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दे रहा है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए तीन सवाल किए हैं. ट्वीट करते हुए राहुल गांधी ने सवाल पूछे हैं. 1. हमले से सबसे ज्यादा किसे फायदा हुआ? 2. हमले को लेकर हुई जांच से क्या पता चला? 3. सुरक्षा में चूक के लिए मोदी सरकार में किसकी जवाबदेही तय हुई? ट्वीट देखिए. राहुल के इस ट्वीट पर BJP ने जवाब दिया है. BJP नेता जीवीएल नरसिम्हा ने ट्वीट करते हुए लिखा-
जब देश पुलवामा हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि दे रहा है, तो लश्कर और जैश-ए-मोहम्मद के जाने माने हमदर्द राहुल गांधी न सिर्फ सरकार बल्कि सुरक्षा बलों को भी निशाना बनाना चाहते हैं. राहुल कभी असल अपराधी पाकिस्तान पर सवाल नहीं उठाएंगे. शर्म आनी चाहिए राहुल!