The Lallantop
Logo
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

Presidential Oath Ceremony पहले 25 जुलाई को नहीं होता था राष्ट्रपति ? कैसे बदला नियम-तरीका?

पहले 25 जुलाई को नहीं होती थी शपथ? कैसे बदला नियम-तरीका?

द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) ने देश की नई राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ले ली है. 25 जुलाई, 2022 को देश के मुख्य न्यायाधीश ने मुर्मू को शपथ दिलाई. इतिहास पर अगर नज़र डालें तो ये पहला मौका नहीं था जब किसी राष्ट्रपति ने 25 जुलाई की तारीख को देश के सबसे बड़े पद की शपथ ली. मुर्मू से पहले नीलम संजीव रेड्डी से लेकर राम नाथ कोविंद तक, पिछले 9 राष्ट्रपतियों ने 25 जुलाई को ही शपथ ली. अब सवाल है कि क्या इसके पीछे कोई लॉजिक है, परंपरा है या 25 तारीख को शुभ मान लिया गया है? आखिर देश के राष्ट्रपति 25 जुलाई को ही शपथ क्यों लेते हैं? देखिए वीडियो.