बरसों तक मुल्क की नाक में दम करने वाले संगठन तहरीके-तालिबान पाकिस्तान ने एक वीडियो के ज़रिए पाकिस्तान सरकार को खुली धमकी दी है और कहा है - हम आ रहे हैं. साफ़ है कि TTP ने आंखें दिखानी शुरू कर दी हैं. पाकिस्तान दोनों तरफ़ से घिरता हुआ नज़र आ रहा है. एक ओर भीतरी तालिबान यानी TTP उसे धमका रहा है तो दूसरी ओर अफ़ग़ानिस्तान में सरकार चला रहे तालिबान ने पाकिस्तान को घुड़की दी है.
Advertisement