दुनियादारी: US स्पेशल फ़ोर्स ने सीरिया में इस्लामिक स्टेट के सरगना को कैसे मारा?

10:32 PM Feb 04, 2022 | अभिषेक
Advertisement

This browser does not support the video element.

तारीख़, 02 फ़रवरी 2022. सीरिया का इदलिब प्रांत. रात के सुनसान पहर में हेलिकॉप्टर्स की आवाज़ गूंज रही थी. हेलिकॉप्टर्स थमे तो स्पीकर पर एक ऐलान हुआ. स्थानीय भाषा में. कहा गया कि आप लोग इस जगह को खाली कर दें. चेतावनी देने वाले वर्दीधारी सैनिक थे. सारे साजो-सामान से लैस. उन्होंने अपनी पोजिशन ली. एक इमारत को घेर लिया और बम और गोली बरसाना शुरू कर दिया. कुछ घंटों में माहौल शांत पड़ गया. सैनिक जैसे आए थे, उसी तरह वापस लौट गए.

Advertisement

अगली सुबह ख़बर आई. अमेरिका के रक्षा मंत्रालय की तरफ़ से. बताया गया कि उनकी स्पेशल फ़ोर्स ने सीरिया में एक हैरतअंगेज़ ऑपरेशन को अंज़ाम दिया है. अमेरिकी सैनिक इस्लामिक स्टेट के सरगना अबू इब्राहिम अल-हाशिमी अल-क़ुरैशी को मारने आए थे. सैनिकों से घिरा देखकर उसने ख़ुद को बम से उड़ा लिया था. इसमें 13 लोग मारे गए. इनमें 06 बच्चे और चार महिलाएं भी थीं. अल-क़ुरैशी की पूरी कहानी क्या है? उसकी मौत के मायने क्या हैं? और, इस्लामिक कैलिफ़ेट के कथित अंत के बावजूद अमेरिका को इतना बड़ा ऑपरेशन क्यों करना पड़ा? देखें वीडियो.

 
Advertisement
Next