बृजभूषण (Brij Bhushan) के खिलाफ चल रहे मामले में एक पीड़िता की रूममेट रही महिला पहलवान (Witness) का बयान सामने आया है. अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में उन्होंने कई बातें बताई हैं. दिल्ली पुलिस के पास बयान दर्ज कराने वालीं 38 साल की अनीता 2010 कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडलिस्ट रह चुकी हैं. वो अब खेल से रिटायर हो गई हैं. 28 अप्रैल को दर्ज हुई FIR में एक महिला पहलवान ने आरोप लगाया था कि विदेश में एक कंपीटीशन के बाद बृजभूषण ने उसे अपने कमरे में बुलाया और जबरन गले लगाया. दिल्ली पुलिस के पास दर्ज बयान में अनीता ने इन आरोपों की पुष्टि की है. देखें वीडियो
Advertisement