चैरिटी करने उतरा YouTube, शुरू किया डोनेशन फीचर

06:32 AM Jan 29, 2016 | विकास टिनटिन
Advertisement
Youtube पर अब सीधे डोनेशन मिलने की गोटी सेट हो गई है. Youtube ने डोनेशन कार्ड फीचर शुरू किया है. वीडियो देखने वालों को अगर वीडियो का मकसद पसंद आए. वीडियो देख दिल पसीज जाए तो वो सीधा नॉन प्रॉफिट ऑर्गेनाइजेशन को पइसा डोनेट कर सकते हैं. इंडिया वालों खुश मत हो. क्योंकि फिलहाल ये सुविधा सिर्फ अमेरिका वालों के लिए है. डोनेशन का पइसा मिलेगा वीडियो क्रिएटर्स को. बस करना ये होगा कि वीडियो अपलोड करते वक्त किसी वेरिफाइड नॉन प्रॉफिट ऑर्गेनाइजेशन को चुनना होगा. Youtube की कंपनी गूगल वालों का दिल बड़ा है, क्योंकि उन्होंने फैसला किया है कि इस सुविधा के बदले वो कोई चार्ज नहीं लेंगे. अरे करना कैसे होगा, ये तो बताओ? सिंपल है यार. Youtube के इंफॉर्मेशन सेक्शन में जाओ. दो स्टेप्स फॉलो करो. पहली ये कि जितना पइसा देना है, उसे सेलेक्ट करो. फिर अपने क्रेडिट कार्ड की डिटेल भर दो. कैपचा कोड वगैरह संभलकर भरना. और हां, स्मार्टफोन पर भी ये फीचर चौकस काम करेगा. कंपनी वाले यही कह रहे हैं. कंपनी बोली- अगर रिस्पॉन्स अच्छा रहा तो दूसरे देशों में भी इसे शुरू करेंगे.
Advertisement
Advertisement
Next