The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

कौन हैं Elvish Yadav, जिस पर गमला चुराने का आरोप लग रहा है?

40 लाख की कार से चुराए गए थे गमले.

post-main-image
गमला चोरी मामले में यूट्यूबर एल्विश यादव की गाड़ी इस्तेमाल होने का आरोप (फोटो: ट्विटर)

गुरुग्राम से गमला चोरी का जो वीडियो वायरल हुआ है, पुलिस अभी इस मामले की जांच कर रही है. पुलिस गाड़ी नंबर के आधार पर जांच आगे बढ़ाने की बात कह रही है. वहीं सोशल मीडिया पर कई लोग इस मामले में फेमस यूट्यूबर एल्विश यादव (Elvish Yadav) को घेर रहे हैं. कई लोगों का कहना है कि गमला चोरी में जिस लग्जरी गाड़ी का इस्तेमाल किया गया, वो यूट्यूबर एल्विश यादव की है.

वहीं एल्विश यादव ने ट्वीट कर बताया है कि वो उनकी गाड़ी नहीं है. उन्होंने लोगों से उनके बारे में गलत जानकारी नहीं फैलाने की अपील की है.

मामले में एल्विश का नाम कैसे आ गया?

सोशल मीडिया पर कई लोगों ने गमला चोरी के वीडियो के साथ एक तस्वीर शेयर की है. तस्वीर एल्विश यादव की बताई जा रही है, जब वो पिछले साल राजस्थान के तिजारा पहुंचे थे. लोगों का दावा है कि उस वक्त एल्विश जिस गाड़ी में थे, उसी नंबर प्लेट वाली गाड़ी गमला चोरी के वीडियो में नज़र आई है. 

@hello_nicks ट्विटर हैंडल से गमला चोरी का वीडियो और एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें उसी नंबर प्लेट वाली गाड़ी दिखाई दे रही है. यूजर ने ट्वीट में सवाल किया,

क्या यूट्यूबर एल्विश यादव की कार से उन गमलों की चोरी की गई जो गुरुग्राम में G-20 इवेंट के लिए सजाया गया था?

जैकी यादव नाम के यूजर ने ट्वीट किया,

आज एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें दो व्यक्ति गुरुग्राम में गमला चोरी कर रहे थे. बताया जा रहा है गमला चोरी में जिस KIA कार का प्रयोग हुआ था, वह फेमस यूट्यूबर एल्विश यादव की है. 

एल्विश यादव भाजपा से जुड़े हुए हैं.

कौन है एल्विश यादव?

Spirit of Congress नाम के ट्विटर पेज पर एल्विश यादव की केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण और स्मृति ईरानी के साथ की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा गया,

VIP नंबर प्लेट वाली कार का आदमी गुरुग्राम में G20 के लिए सजाए गए गमले कथित तौर पर चुराते देखा गया.

यह संभावना है कि पौधों को चुराने वाली कार एल्विश यादव के परिवार की है.

एल्विश यादव वीडियो क्रिएटर हैं. शॉर्ट फिल्म बनाते हैं, जो अक्सर यूट्यूब पर ट्रेंड करती हैं. एल्विश यादव यूट्यूबर और एक्टर होने के साथ-साथ खुद का 'एल्विश यादव फाउंडेशन' नाम का एक NGO भी चलाते हैं. 

एल्विश यादव ने क्या कहा?

इस मामले में एल्विश यादव ने ट्वीट किया,

ये मेरी गाड़ी नहीं है. मैं सभी से विनम्र निवेदन करता हूं कि मेरे बारे में कोई भी गलत जानकारी ना फैलाएं.

मैं उन लोगों पर मुकदमा कर रहा हूं, जो मेरे बारे में गलत जानकारी फैला रहे हैं.

एल्विश यादव की ओर से ये सफाई मंगलवार, 28 फरवरी की रात पेश की गई.

वीडियो: IndvsEng दौरे का वो क़िस्सा जब इंडियन बैटर चोरी के आरोप में फंस गया!