ये बातें लिखी जा रही हैं मुंबई की प्रतीक्षा टोंडवलकर के लिए. 37 साल पहले Pratiksha Tondwalkar स्टेट बैंक ऑफ इंडिया यानी SBI से जुड़ीं. एक सफाई कर्मचारी के तौर पर. आज वो बैंक की असिस्टेंट जनरल मैनेजर बन गई हैं. एक सफाई कर्मी से बैंक में सीनियर पोज़िशन पर पहुंचने का प्रतीक्षा की कहानी असाधारण है. सोशल मीडिया पर कई लोग प्रतीक्षा को अपनी इंस्पिरेशन बता रहे हैं. गरीब परिवार में साल 1964 में जन्मीं प्रतीक्षा की शादी 16 की उम्र में हो गई थी. उनके पति का नाम सदाशिव कडू था, जो SBI में ही बुकबाइंडर का काम करते थे. जब शादी हुई तब प्रतीक्षा स्कूल की पढ़ाई भी पूरी नहीं कर पाई थीं. शादी के बाद पढ़ाई छूट गई. उनका एक बच्चा हुआ और जब वो 20 साल की थीं, तब उनके पति की एक एक्सीडेंट में मौत हो गई. देखिए वीडियो.
Advertisement