सोशल मीडिया पर भी कभी-कभी अज्जब चीज़ें होती हैं. किसी की एक पंक्ति, एक तस्वीर, एक टिपण्णी पर बहस छिड़ जाती है. कोई अपने सैवेज जवाब से महफ़िल लूट लेता है. और, जब ये करारा जवाब एक ऐसी संस्था से आ जाए जिसके लिए कहा जाता है कि न इनकी दोस्ती अच्छी, न दुश्मनी तो मामला वायरल हो जाता है. वैसे पुलिस से दोस्ती-दुश्मनी वाली बात कह तो दी जाती है, पर कहनी नहीं चाहिए. पुलिस से ‘दोस्ती बनी रहे.’
पंजाब पुल्स की एक टिपण्णी ट्विटर पर मौज काट रही है. पुलिस ने एक कथित सेक्शुअल हरासर को उसकी ग़लती बताई, लेकिन चुटकी लेते हुए.
सुशांत दत्त नाम के ट्विटर यूजर ने पंजाब पुलिस को ट्वीट किया,
"सर, मैंने किसी को मेसेज भेजा था, 'आई लाइक यू'. कल रात उसका पति आया और उसने मुझे बुरी तरह पीटा. मैंने कई बार माफी मांगी, लेकिन अब मुझे अपनी सुरक्षा की चिंता है. प्लीज़ मेरी मदद करिए और मेरी ज़िंदगी बचा लीजिए."
इस ट्वीट को अब हटा दिया गया है. और, इसका स्क्रीनशॉट ही फैल रहा है.
पंजाब पुलिस ने इस घटना पर संज्ञान लिया और व्यक्ति को जवाब दिया,
"समझ नहीं आता कि आप एक महिला को अनुचित मेसेज भेज कर उम्मीद क्या कर रहे थे, लेकिन उन्हें आपको पीटना नहीं चाहिए था. उन्हें आपको हमें रिपोर्ट करना चाहिए था और हम क़ानून की सही धाराओं के तहत ऐक्शन लेते. दोनों ने अपराध किया है और इन दोनों अपराधों पर क़ानून के हिसाब से डील किया जाएगा!"
इस जवाब के साथ पंजाब पुलिस ने ये भी लिखा कि आप अपने नज़दीकी पुलिस स्टेशन में रपट दर्ज कराएं.
ट्वीट को भर-भर के लाइक और कमेंट्स मिल रहे हैं. कुछ ने विभाग के जवाब की सराहना की, वहीं बाक़ी लिख रहे हैं कि कैसे महिला के पति का किया हुआ ग़लत है.
एक यूज़र ने ट्वीट किया,
आगे कुंआ पीछे खाई, अब क्या करेगा मेरे भाई?
इसी ट्वीट को रिस्पॉन्ड करते हुए एक दूसरे यूज़र ने लिखा,
“गज्जब जवाब है. इसीलिए ट्विटर पर समय बिताना मुझे अच्छा लगता है.”
हालांकि, इस ट्वीट से एक और बहस शुरू हो गई है कि किसी को आई लाइक यू कहना ऑफेंस कैसे हो सकता है. मिनिस्ट्री ऑफ थॉट्स ने लिखा,
"किसी को आई लाइक यू मैसेज करना ऑफेंस कैसे है? ये नहीं होना चाहिए. हां, अगर वो महिला आपको ऐसा करने से मना करे, फिर भी आप ऐसा करें तब ये ऑफेंस होगा."
सचिन नाम के एक यूज़र ने लिखा,
“हमारे समाज की महिलाएं ये रिप्लाई क्यों नहीं कर सकतीं कि वो केवल अपने पति को पसंद करती हैं.आप किसी का इंटेंशन जाने बिना उसे सज़ा नहीं दे सकते.”
इस पूरे एपिसोड में कुछ जानकारियां मिसिंग हैं. पहली ये कि शख्स के आई लाइक यू लिखने के पीछे इंटेशन क्या था? दूसरा ये कि क्या महिला के मना करने के बाद भी ये बात हो रही थी? अगर ये कॉन्वर्सेशन महिला की सहमति से हो रही थी तो आई लाइक यू लिखने वाले शख्स पर कोई केस नहीं बनना चाहिए. उम्मीद है कि पंजाब पुलिस इन मिसिंग बिंदुओं को जोड़कर ही एक्शन लेगी.
माइक के लाल: देख रहा है बिनोद पर निकल गई लल्लनटॉप वालों के दिल की बात