#JohnnyDepp और #AmberHeard मामले में फ़ैसले के बाद सोशल मीडिया पर महिलाओं के ख़िलाफ़ काफी नफरत का इजहार किया जा रहा है. लोग ऐसे मीम्स और पोस्ट शेयर कर रहे हैं जिसका मतलब है कि महिलाओं की जिंदगी का मकसद अपने पति और पार्टनर को लूटना है. इस तरह की सोच के पीछे लोगों की क्या मानसिकता है, इस मुद्दे पर हमने #Meow की इस कड़ी में विस्तार से चर्चा की है. देखिए वीडियो.
Advertisement