आप देख रहे हैं महिलाओं से जुड़ा हमारा स्पेशल शो- म्याऊं. #TweakIndia नाम के एक #YouTube चैनल पर #TwinkleKhanna और #KareenaKapoor के बीच हुई बातचीत को लेकर सोशल मीडिया में खूब चर्चा हो रही है. इस बातचीत में ट्विंकल खन्ना ने कहा कि फिल्म इंडस्ट्री में महिलाओं का करियर छोटा होता है, जबकि पुरुष नई पीढ़ी के को-एक्टर्स के साथ काम करना जारी रख सकते हैं. #Meow के इस एपिसोड में हमने ट्विंकल खन्ना के अलावा कई बॉलीवुड अभिनेत्रियों के प्रेजेंस ऑफ माइंड के बारे में बात की है. देखिए वीडियो.
Advertisement